HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. Good News Will Come Soon: पिता बनने की चाहत होगी पूरी, बस इन बातों का रखे ध्यान जल्द मिलेगी ‘गुड न्यूज’

Good News Will Come Soon: पिता बनने की चाहत होगी पूरी, बस इन बातों का रखे ध्यान जल्द मिलेगी ‘गुड न्यूज’

सिर्फ महिलाएं ही नहीं शादी होती ही पुरुष भी बच्चों के पैदा होने के सपने देखने लगते है। शादी होते ही पुरुष खुद को आने वाले समय में होने वाले बच्चे के लिए खुद को तैयार कर लेते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सिर्फ महिलाएं ही नहीं शादी होती ही पुरुष भी बच्चों के पैदा होने के सपने देखने लगते है। शादी होते ही पुरुष खुद को आने वाले समय में होने वाले बच्चे के लिए खुद को तैयार कर लेते है।

पढ़ें :- Do not eat these things during pregnancy: प्रेगनेंसी के दौरान इन चीजों का सेवन करना होता है खतरनाक, भूलकर भी न करें सेवन

महिने दर महिने वो भी गुड न्यूज सुनने का इंतजार करने लगते है।अगर आप भी बच्चे की चाहत है और उसी के सपने देख रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखे गुड न्यूज (Good News ) जल्द मिलेगी।

Good News

जल्द पिता बनने के लिए बस आप इन बातों का ध्यान रखें। जहां तक हो सके ठंडे में रहे और अपनी बॉडी के तापमान तो थोड़ा ठंडा रखें।ज्‍यादा तेज तापमान के संपर्क में आने से स्‍पर्म का उत्‍पादन और क्‍वालिटी प्रभावित हो सकती है।

अच्छा होगा कि आप हॉट टब, सौना और इसी तरह के पर्यावरण से बचें। आपको अपने अंडकोषों को बॉडी टेंपरेचर की तुलना में थोड़ा ठंडा रखना चाहिए।

पढ़ें :- Eighth month of Pregnancy: प्रेगनेंसी के आठवें महीने में शरीर में होते हैं ये लक्षण और बदलाव

Good News

इससे स्‍पर्म का उत्‍पादन ठीक तरह से हो पाता है। पुरुषों को बहुत अधिक टाईट शरीर से चिपके कपड़े नहीं पहनने चाहिए।ढीले कपड़े पहनने चाहिए और सूती अंडरवियर पहनें और अंडकोषों को ठंडा रखने के लिए टाइट पैंट पहनने से बचें।

Good News

रोज एक्‍सरसाइज करने से हेल्‍दी वेट बनाए रखने, तनाव को कम करने और रक्‍त प्रवाह में सुधार करने में मदद मिलती है। हालांकि, आपको एक्‍सरसाइज तभी करनी है, जब तापमान ठंडा रहता हो।

इसके अलावा अपने आहार में फलों, सब्जियों, लीन प्रोटीन और साबुत अनाज को शामिल करें। इससे संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होता है और हेल्‍दी स्‍पर्म बनने में भी मदद मिलती है।

पढ़ें :- प्रेगनेंसी के दौरान मुहांसों और स्किन समस्याओं ने छीन ली है आपके चेहरे की रंगत, ट्राई करें यह होममेड फेसपैक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...