HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Google Gmail : गूगल ने लॉन्च किया AI पावर्ड समरी कार्ड, जीमेल यूजर्स को अब मिलेगी ट्रैपल, बिल, खरीदारी और इवेंट की जानकारी

Google Gmail : गूगल ने लॉन्च किया AI पावर्ड समरी कार्ड, जीमेल यूजर्स को अब मिलेगी ट्रैपल, बिल, खरीदारी और इवेंट की जानकारी

मोबाइल फोन में गूगल (Google) की कई सारी एप्स हैं, जिनके जरिए यूजर्स को तरह-तरह की सुविधाएं मिलती हैं। ऐसे में गूगल (Google) की जीमेल सर्विस (Gmail Service) में एक बड़ा अपडेट आया है। गूगल (Google) ने हाल ही में यह एलान किया है कि अब जीमेल में यूजर्स को एक नए अंदाज में जानकारी मिलेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मोबाइल फोन में गूगल (Google) की कई सारी एप्स हैं, जिनके जरिए यूजर्स को तरह-तरह की सुविधाएं मिलती हैं। ऐसे में गूगल (Google) की जीमेल सर्विस (Gmail Service) में एक बड़ा अपडेट आया है। गूगल (Google) ने हाल ही में यह एलान किया है कि अब जीमेल में यूजर्स को एक नए अंदाज में जानकारी मिलेगी। जीमेल इंबॉक्स (Gmail Inbox) में अक्सर इतने सारे ईमेल आते हैं कि कुछ पता ही नहीं चलता है। ऐसे में गूगल (Google)  ने जीमेल में एआई पावर्ड समरी कार्ड लॉन्च (AI Powered Summary Card Launched) किया है। इसके साथ ही हैपनिंग सून सेक्शन (Happening Soon Section) में यूजर्स को अलग से ट्रैपल, बिल, खरीदारी और इवेंट की जानकारी मिलेगी।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 24 नक्सलियों को किया ढेर

नए डिजाइन के साथ समरी कार्ड्स

गूगल के मुताबिक, समरी कार्ड्स (Summary Card) को नए तरीके से डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसे पहले से ज्यादा मॉर्डन और बेहतर बनाया है। इसके साथ ही एक्शन बटन दिया है, जोकि कई सारे कामों को करेगा। इसमें कैलेंडर में इवेंट जोड़ना, बिल की पेमेंट करने और कार्ड के जरिए सीधे तौर पर निमंत्रण देना आदि। गूगल ने कहा है कि समरी कार्ड बैकएंड पर पहले से अधिक ताकतवर होगा। प्लेटफॉर्म पर सभी ईमेल की एक व्यवस्थित ढंग से जानकारी देगा। साथ ही वास्तविक समय में यूजर्स को हर अपडेट देगा। इस तरह से यूजर्स को पता रहेगा कि उनको कब तक डिलीवरी मिलेगी।

जीमेल में मिलेगा नया अपडेट

गूगल के मुताबिक, जीमेल में हैपनिंग सून सेक्शन (Happening Soon Section)  भी आएगा। कंपनी ने बताया है कि यह नया सेक्शन इंबॉक्स के बिल्कुल टॉप पर होगा। इसकी मदद से यूजर्स को आने वाले सभी इवेंट की जानकारी और सभी संवेदनशील जानकारी मिलती रहेगी। गूगल ने बताया है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स को किसी अलग के ईमेल की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में वह निर्धारित समय के अंदर ही सभी महत्वपूर्ण डेडलाइन का ध्यान रख पाएंगे।

पढ़ें :- कांग्रेस सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, सुक्खू जी ने टॉयलेट पर भी टेक्स लगा दिया : जेपी नड्डा

मिलेगी यह सुविधा

गूगल ने बताया है कि जैसे ही यूजर द्वारा खरीदी गई किसी चीज की डिलीवरी दो दिन नजदीक आ जाएगी तब हैपनिंग सून सेक्शन (Happening Soon Section)  में उस डिलीवरी के बारे में समरी कार्ड आ जाएगा। इस तरह से यूजर्स अपने पैकेज को आसानी से हासिल कर पाएंगे। वहीं, एक समय पर कई कई सारी डिलीवरी आती हैं तो इस स्थिति में में समरी कार्ड (Summary Card) के जरिए बढ़ाया जा सकता है और साथ ही उसे डिस्मिस भी किया जा सकता है। इसके लिए बस यूजर को संबंधित ईमेल में जाना होगा।

जानें कब तक मिलेगा फायदा?

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एआई पावर्ड समरी कार्ड्स (AI Powered Summary Card Launched)  को तुरंत रोलआउट किया जा सकता है। इसके साथ ही इसका फायदा एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स को मिलेगा। अपडेटेड समरी कार्ड्स में यूजर्स को चार तरह की श्रेणी मिलेगी। इसमें परचेज, इवेंट, बिल और ट्रैवल की सुविधा मिलेगी। वहीं, हैपनिंग सून सेक्शन (Happening Soon Section)   और जीमेल सर्च रिजल्ट (Gmail Search Result) को आने वाले कुछ महीनों में सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। फिलहाल इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा।

पढ़ें :- खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य के लिए BCE निभाएगा अहम भूमिका; जानिए इसकी वर्ल्ड क्लास खूबियों के बारे में
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...