1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Google News : Gmail के एंड्रॉयड वर्जन में अब Gemini AI के लिए जोड़ा नया ‘Insert’ बटन ,यूजर्स को लेना होगा सब्सक्रिप्शन

Google News : Gmail के एंड्रॉयड वर्जन में अब Gemini AI के लिए जोड़ा नया ‘Insert’ बटन ,यूजर्स को लेना होगा सब्सक्रिप्शन

जीमेल (Gmail) के एंड्रॉयड वर्जन में अब जेमिनी असिस्टेंट (Gemini Assistant) के लिए एक नया ‘इंसर्ट’ (Insert) बटन जोड़ा जा रहा है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर पिछले वर्ष से जीमेल के वेब वर्जन में उपलब्ध था, लेकिन यह अब तक एंड्रॉयड ऐप में नहीं था। रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर अब सभी एंड्रॉयड डिवाइस (Android deviceपर रोलआउट किया जा रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जीमेल (Gmail) के एंड्रॉयड वर्जन में अब जेमिनी असिस्टेंट (Gemini Assistant) के लिए एक नया ‘इंसर्ट’ (Insert) बटन जोड़ा जा रहा है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर पिछले वर्ष से जीमेल के वेब वर्जन में उपलब्ध था, लेकिन यह अब तक एंड्रॉयड ऐप में नहीं था। रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर अब सभी एंड्रॉयड डिवाइस (Android deviceपर रोलआउट किया जा रहा है। यह अपडेट नवंबर 2024 में जेमिनी असिस्टेंट (Gemini Assistant)  में गूगल कैलेंडर (Google Calendar) सपोर्ट जोड़ने के बाद आया है। ध्यान देने योग्य है कि इस फीचर का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं को जेमिनी एडवांस्ड सब्सक्रिप्शन (Gemini Advanced Subscription) खरीदनी होगी।

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

जीमेल के एंड्रॉयड एप में जेमिनी फीचर

अब तक जीमेल (Gmail) के एंड्रॉयड एप में जेमिनी का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता ईमेल के जवाब देने के लिए AI चैटबॉट का उपयोग कर सकते थे, हालांकि जेमिनी द्वारा सुझाए गए जवाब को मैन्युअल रूप से ईमेल ड्राफ्ट में जोड़ना पड़ता था। उपयोगकर्ता या तो जेमिनी इंटरफेस से टेक्स्ट कॉपी करके ईमेल ड्राफ्ट में पेस्ट करते थे या खुद जवाब टाइप करते थे। इन दोनों ही मामलों में यह प्रक्रिया थोड़ी कठिन थी और इस वजह से जवाब सुझाव फीचर का उपयोग कम हो पाता था।

यह समस्या जीमेल (Gmail)  के वेब वर्जन (Web Version) में नहीं थी, जहां उपयोगकर्ताओं को पिछले वर्ष से ही ‘इंसर्ट’ बटन की सुविधा मिल रही थी, लेकिन अब, एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘इंसर्ट’ बटन अंततः जीमेल के एंड्रॉयड ऐप में भी जोड़ा जा रहा है। यह अपडेट जीमेल के एंड्रॉयड वर्जन 2025.01.05.715468168 में शामिल किया गया है।

नया ‘इंसर्ट’ टूल जेमिनी असिस्टेंट (Gemini Assistant)  के ‘जवाब सुझाएं’ फीचर का हिस्सा है। गूगल द्वारा विकसित यह AI प्लेटफॉर्म ईमेल को समरीज़ कर सकता है, पुराने ईमेल से जानकारी ढूंढ सकता है, और गूगल कैलेंडर (Google Calendar)  में इवेंट्स भी जोड़ सकता है। गूगल कैलेंडर (Google Calendar)  के साथ इस इंटीग्रेशन को पिछले साल के अंत में रोलआउट किया गया था।

पढ़ें :- हत्या में ChatGPT की भूमिका, परिवार ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर किया मुकदमा, AI को लेकर छिड़ी वैश्विक बहस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...