HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Google ने लिया बड़ा एक्शन, ALT Balaji और शादी डॉट कॉम समेत कई एप प्ले स्टोर से हटाए

Google ने लिया बड़ा एक्शन, ALT Balaji और शादी डॉट कॉम समेत कई एप प्ले स्टोर से हटाए

Google Play Store Removed Apps : गूगल ने बड़ा एक्शन लेते हुए 10 भारतीय एप्स समेत कई को अपने एंड्रोएड प्ले स्टोर (Android Play Store) से हटा दिया है। जिसमें ALT Balaji और Shaadi.com समेत कई जाने-माने एप्स भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने सर्विस फीस पेमेंट ना देने की वजह से इन ऐप्स को रिमूव करने का फैसला लिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Google Play Store Removed Apps : गूगल ने बड़ा एक्शन लेते हुए 10 भारतीय एप्स समेत कई को अपने एंड्रोएड प्ले स्टोर (Android Play Store) से हटा दिया है। जिसमें ALT Balaji और Shaadi.com समेत कई जाने-माने एप्स भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल ने सर्विस फीस पेमेंट ना देने की वजह से इन ऐप्स को रिमूव करने का फैसला लिया है।

पढ़ें :- Microsoft Skype : माइक्रोसॉफ्ट 5 मई को स्काइप बंद कर देगा , Teams पर ध्यान केंद्रित करेगा

दरअसल, कुछ ऐप्स Google की बिलिंग पॉलिसीज पर फेल नजर आए। इसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई। कई स्टार्टअप चाहते थे कि गूगल की तरफ से चार्ज ना लगाया जाए और फिर उन्होंने ये पेमेंट नहीं की। जिसके बाद गूगल ने अब 10 ऐप्स पर एक्शन लेते हुए इनको गूगल प्ले स्टोर से रिमूव करने का फैसला लिया है।

इससे पहले मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था और गूगल को इसमें हरी झंडी मिल गई थी। ऐसे में स्टार्टअप को फीस का भुगतान करने को कहा गया, या फिर उनके एप्स को हटाने की चेतावनी दी गयी। हालांकि, अभी तक Google ने सभी डिस्प्यूटेड Apps की लिस्ट जारी नहीं की।

दूसरी तरफ, हटाये गए कुछ एप्स के नाम सामने आए हैं उनमें Kuku FM, Bharat Matrimony, Shaadi.com, Naukri.com, 99 acres, Truly Madly, Quack Quack, Stage, ALTT (Alt Balaji) और दो अन्य ऐप शामिल हैं।

पढ़ें :- Google Pixel 9a की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानिए आपके बजट में होगा या नहीं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...