HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gorakhpur:20 चौकी प्रभारी समेत 41 दरोगा इधर से उधर

Gorakhpur:20 चौकी प्रभारी समेत 41 दरोगा इधर से उधर

20 चौकी प्रभारी समेत 41 दरोगा इधर से उधर

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए 20 चौकी प्रभारियों समेत 41 दरोगा का तबादला किया है। इसमें 23 को पुलिस लाइन से थाने पर भेजा गया है।

पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या

एसएसपी कैंप से जारी सूची के मुताबिक पुलिस कार्यालय में तैनात दरोगा सदानंद सिन्हा को महादेवा बाजार चौकी प्रभारी, उदयभान सिंह को चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय, सुधांशु सिंह को चौकी प्रभारी गोलघर, अनीश शर्मा को चौकी प्रभारी झरना टोला, प्रदीप कुमार सिंह को चौकी प्रभारी बेलवार, उमेश शर्मा को चौकी प्रभारी जेल रोड, अंबरीश सिंह को चौकी प्रभारी धर्मशाला, मैड्यूरेश द्विवेदी को चौकी प्रभारी रामनगर करजहा, अविनाश पांडेय को चौकी प्रभारी बीआरडी मेडिकल कॉलेज, विकास राय को चौकी प्रभारी सिंहासनपुर, छोटेलाल को चौकी प्रभारी जटेपुर उत्तरी, धर्मवीर सिंह को चौकी प्रभारी बरगदवा, शिव प्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी असवनपार, रवि राय को बशारतपुर चौकी, अजय राय को चौकी प्रभारी पटना घाट, राजेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी बसंतपुर, मनीष गिरी को चौकी प्रभारी बक्शीपुर, बलराम पांडेय को चौकी प्रभारी पाम पैराडाइज, अरुण कुमार सिंह को चौकी प्रभारी नौसढ़, विवेक मिश्रा को चौकी प्रभारी भटहट, शैलेंद्र कुमार सिंह और विश्वजीत राय को चौकी गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा, अजय यादव को थाना एम्स, अशोक सिंह को शाहपुर, ओम प्रकाश यादव को खोराबार, दिनेश कुमार को थाना शाहपुर, रुद्र प्रताप सिंह को एसएसआई थाना शाहपुर, वीरेंद्र यादव को थाना शाहपुर नितिन मिश्रा को खोराबार थाना, देवेंद्र दुबे को सहजनवां, दीपक गुप्ता को सहजनवां, संतोष कुमार सिंह को गीडा, अमरीश राजभर को झंगहा, संजय सिंह को थाना पिपराइच, कृष्णानंद कुशवाहा को थाना खजनी, राहुल मिश्रा को थाना खजनी, सत्यदेव को थाना खजनी, संजय सिंह को थाना बेलीपार, सरोज प्रसाद, जितेंद्र यादव व शैलेश यादव को थाना बेलीपार में नियुक्त किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...