1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Tragic Accident in UP : एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन दोस्तों की नदी में डूबने से मौत

Tragic Accident in UP : एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन दोस्तों की नदी में डूबने से मौत

यूपी (UP) गोरखपुर जिले (Gorakhpur  Districts) के सहजनवां स्थित चिलुआताल थाना (Chiluatal police station) क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव (Mohammadpur Mafi Village)  के तरफ राप्ती नदी (Rapti River) में नहाने गए तीन युवक शुक्रवार को डूबने मौत हो गई है। करीब दो घंटे की तलाश के बाद तीनों के शव को बरामद कर लिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। यूपी (UP) गोरखपुर जिले (Gorakhpur  Districts) के सहजनवां स्थित चिलुआताल थाना (Chiluatal police station) क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव (Mohammadpur Mafi Village)  के तरफ राप्ती नदी (Rapti River) में नहाने गए तीन युवक शुक्रवार को डूबने मौत हो गई है। करीब दो घंटे की तलाश के बाद तीनों के शव को बरामद कर लिया गया है। मृतकों की पहचान आर्यन शर्मा, दिव्यांशु सिंह और शिवम पासवान के रूप में हुई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- यूपी में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान, अमरोहा अव्वल तो मथुरा रहा फिसड्डी

सहजनवां नगर पंचायत (Sahjanwan Nagar Panchayat) के गाहासाड़ से सटे राप्ती नदी (Rapti River) बहती है। शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ निवासी नन्हे सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु सिंह अपने मित्र धनश्याम नगरी पिपरा थाना सहजनवां निवासी 18 वर्षीय आर्यन शर्मा पुत्र विनय शर्मा तथा 19 वर्षीय शिवम पासवान पुत्र जयनाथ पासवान निवासी वार्ड नंबर पांच सहबाजगंज थाना सहजनवां के साथ राप्ती नदी (Rapti River) में नहाने के लिए निकले।

तीन युवक नदी पर बने पीपा पुल को पार करके चिलुआताल थाना (Chiluatal police station)  क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव (Mohammadpur Mafi Village) के तरफ चले गए और नदी में नहाने लगे। कुछ देर नहाने के दौरान अचानक आर्यन गहरे पानी में चला गया, जिसको बचाने के लिए दिव्यांशु और शिवम भी पहुंच गए। बचाने के बजाय तीनों एक साथ डूबने लगे तो शोर मचाने लगे। जब तक लोग कुछ समझते तब तक तीनों डूब गए।
सूचना के बाद गोताखोर बुलाए गए और तलाश शुरू की गई। करीब ढ़ाई घंटे के बाद सबसे पहले आर्यन और उसके बाद दिव्यांशु सिंह व शिवम का शव नदी से बरामद किया गया। शव निकलते ही स्वजनों में चीख पुकार मच गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...