1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. दादी नानी नुस्खे: सिर दर्द से रहते हैं परेशान, अपनाएं ये गजब टिप्स

दादी नानी नुस्खे: सिर दर्द से रहते हैं परेशान, अपनाएं ये गजब टिप्स

By आराधना शर्मा 
Updated Date

लखनऊ: आज की बिजी स्टाइल मे अक्सर देखा जाता है लोग  अपना खुद का ख्याल नहीं रख पाते जिसकी समस्या अक्सर बॉडी मे देखने को मिलती है कमजोरी के चलते कई समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन इनमे से बसे आम समस्या है सर दर्द।

पढ़ें :- Garmiyon Mein Sattu : गर्मियों के मौसम में सत्तू पेट में ठंडक पहुंचाता है , तापमान कंट्रोल रहता है

ये समस्या बहुत आम बनती चली जा रही है लेकिन सर दर्द की समस्या कई वजह से हो सकती है। तनाव, माइग्रेन या फिर नींद पूरी ना हो पाना। ऐसे में लोग इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेनकिलर का सहारा लेते हैं, लेकिन इन दवाओं के ज्यादा साइड इफेक्ट्स होते हैं। जिनसे दूर रहने के लिए आपको इन घरेलू इलाज को आजमाकर देख लेना चाहिए। ये घरेलू उपाय  आपको फायदा जरूर देंगे।

अदरक

सिरदर्द में राहत पाने के लिए अदरक से अच्छे कुछ नहीं है। अदरक के टुकड़ों को पानी में डालकर अच्छे से उबाल ले और फिर उससे भाप लें, लाभ होगा।

नींबू

पढ़ें :- Lassi In Summer : गर्मियों लिए उत्तम ईंधन का काम करती है मीठी लस्सी , जानें इसके फायदे

इसके अलावा अदरक के रस और नींबू के रस को सामान मात्रा में मिलाकर दिन में एक या दो बार पि लें।

नीलगिरी

ज्यादा सिरदर्द है तो नीलगिरी के तेल से सिर में धीरे-धीरे मालिश कराएं। इस दौरान आंखें बंद रखें तो अधिक लाभ होगा।

पुदीना

पुदीने की पत्तियों का रस निकालकर सिर पर लगा लें, सिर दर्द में थोड़ा आराम मिलेगा।

पढ़ें :- Aam Panna Recipe: गर्मी में लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बस एक ड्रिंक है काफी, आसान तरीके से घर में बनाये आम पन्ना

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...