1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gujarat University Ruckus : गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर हमला, जांच के आदेश

Gujarat University Ruckus : गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर हमला, जांच के आदेश

Gujarat University Ruckus : अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी (Gujarat University) के छात्र हॉस्टल परिसर में नमाज पढ़ रहे पांच विदेशी छात्रों  के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ये छात्र उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बताए जा रहे हैं। इस दौरान हमला करने वाले असामाजिक तत्वों ने नारेबाजी और पथराव भी किया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले अब पुलिस जांच में जुट गयी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Gujarat University Ruckus : अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी (Gujarat University) के छात्र हॉस्टल परिसर में नमाज पढ़ रहे पांच विदेशी छात्रों  के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ये छात्र उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बताए जा रहे हैं। इस दौरान हमला करने वाले असामाजिक तत्वों ने नारेबाजी और पथराव भी किया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले अब पुलिस जांच में जुट गयी है।

पढ़ें :- Begusarai ruckus: बिहार में मूर्ति विसर्जन में बवाल, आगजनी और पथराव, कई लोग घायल

जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। अहमदाबाद में विदेशी छात्र हॉस्टल परिसर में नमाज पढ़ रहे थे। इस दौरान नाराज कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया जिसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। असामाजिक तत्वों ने हॉस्टल के रूम में घुसकर तोड़फोड़ भी की। हमले में घायल विदेशी छात्रों को इलाज के लिए एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद गुजरात यूनिवर्सिटी की हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

अफगानिस्तान के एक छात्र ने बताया कि करीब 10-15 लोग बाहर से हमारे हॉस्टल परिसर में आए। जब हम नमाज पढ़ रहे थे तो उनमें से तीन हमारे हॉस्टल बिल्डिंग में दाखिल हुए। उन्होंने हमें कहा कि हम यहां नमाज नहीं पढ़ सकते हैं और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को धक्का दे दिया और नमाज पढ़ रहे लोगों पर हमला किया। छात्र ने बताया कि उनके कमरों में तोड़फोड़ की गई और लैपटॉप, मोबाइल फोन और शीशें भी तोड़ दिए गए।

इस घटना पर गुजरात सरकार ने संज्ञान लिया है। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस घटना को लेकर बैठक बुलाई है। इससे पहले उन्होंने डीजी और सीपी को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अफगानिस्तान, उज़बेकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, सीरिया और अफ्रीकी देश के छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं।

पढ़ें :- Video: हापुड़ में महिला वकील पर दर्ज FIR के विरोध में वकीलों का हंगामा, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...