HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. haldi ke totke: जीवन में आ रही तमाम मुश्किलों को दूर करेगी सिर्फ हल्दी की एक गांठ

haldi ke totke: जीवन में आ रही तमाम मुश्किलों को दूर करेगी सिर्फ हल्दी की एक गांठ

हर घर के किचन में मौजूद हल्दी का इस्तेमाल खाने से लेकर सौंदर्य और चोट घाव में इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी चमत्कारी गुणों से भरपूर होती है। हल्दी न सिर्फ एक औषधी बल्कि दैवीय गुणों से भरपूर माना जाता है। हिंदू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगलकारी माना जाता है। पूजा पाठ से लेकर शादी ब्याह तक में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

haldi ke totke:  हर घर के किचन में मौजूद हल्दी का इस्तेमाल खाने से लेकर सौंदर्य और चोट घाव में इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी चमत्कारी गुणों से भरपूर होती है। हल्दी न सिर्फ एक औषधी बल्कि दैवीय गुणों से भरपूर माना जाता है। हिंदू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगलकारी माना जाता है। पूजा पाठ से लेकर शादी ब्याह तक में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

पढ़ें :- 05 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों की नौकरी के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की बन रही संभावना

खाने में रंग और स्वाद बढ़ाने के अलावा यह जीवन में कई समस्याओं को दूर करने में भी मदद कर सकती है। रंगों के आधार पर ग्रहों से संबंध रखती है। भगवान विष्णु को हल्दी बहुत प्रिय है। हल्दी का दान करने से भगवान विष्णु खुश होते हैं। अगर आप पैसों की किल्लत से परेशान रहते हैं तो हल्दी का दान करें। इससे आपकी धन से संबंधित दिक्कतें भी दूर होती हैं।

जैसे पीली हल्दी बृहस्पति से और नारंगी हल्दी मंगल से और काली हल्दी शनि से संबंध रखती है। ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने और इससे जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

जिन लोगो को उम्र अधिक हो रही है और लाख प्रयास के बाद भी शादी नहीं हो रही है तो हल्दी आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए डेली सुबह जल में हल्दी डालकर भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं। अगर वाणी की शक्ति बढ़ानी हो तो डेली सुबह नहाने के बाद हल्दी का तिलक माथे पर और गले पर लगाएं।

अगर पैसे नहीं बचते हैं को बजत के लिए धन स्थान पर हल्दी की दो गांठे जरुर रखें। अगर बृहस्पति गृह में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो पीले धागे में हल्दी बांधकर गले में पहने। इसके अलावा नहाने के पानी में जरा सी हल्दी डालकर नहाए। आपको लाभ होगा। बुरे सपनों से परेशान हैं तो हल्दी की एक गांठ पर मौली बांधकर इसे सिर के पास रख कर सो जाएं। ऐसा करने से बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे।

पढ़ें :- Chhath Puja: महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ कल से शुरू, महिलाएं रखेंगी 36 घंटे का निर्जला व्रत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...