उत्तर प्रदेश के मऊ में देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गई। यहां शुक्रवार की सुबह बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पुलिया से टकराकर खाई में गिर गई। हादसे से कार में सवार दूल्हे के भाई की मौत हो गई।
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ में देखते ही देखते खुशियां मातम में बदल गई। यहां शुक्रवार की सुबह बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पुलिया से टकराकर खाई में गिर गई। हादसे से कार में सवार दूल्हे के भाई की मौत हो गई।
वहीं चार अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। स्थानीय लोगो ने ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया। जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के तिघरा गांव से गुरुवार को बलिया जिले के बेल्थरा में बारात गई थी।
जहां बारात से एक कार में सवार तिघरा निवासी दो सगे भाई मदन तिवारी और विशु तिवारी , किशन पांडे, चंद्रमोल त्रिपाठी और संदीप प्रजापति वापस लौट रहे थे।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के जामडीह के समीप पहुंचे तो तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पुलिया से टकरा गई और नीचे गड्डे में पलट गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आस पास के ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगो को बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी घोसी भेजा, जहां दूल्हे के भाई चंद्रमोल त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।