HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Happy Rose Day 2024: आज रोज डे से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत, पार्टनर को दें ये पॉकेट फ्रेंडली गिफ्ट

Happy Rose Day 2024: आज रोज डे से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत, पार्टनर को दें ये पॉकेट फ्रेंडली गिफ्ट

आज 7 फरवरी है और इसी के साथ ही प्यार के सप्ताह की शुरुआत हो गई है। इस शुरुआत के साथ साथ फिजाओं में इश्क और मोहब्बत की खुशबू और बाजारों में लाल रंग के बलूनों के बीच सजे वैलेंनटाइन डे स्पेशल तोहफें अलग ही महौल बना देते हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज 7 फरवरी है और इसी के साथ ही प्यार के सप्ताह की शुरुआत हो गई है। इस शुरुआत के साथ साथ फिजाओं में इश्क और मोहब्बत की खुशबू और बाजारों में लाल रंग के बलूनों के बीच सजे वैलेंनटाइन डे स्पेशल तोहफें अलग ही महौल बना देते हैं। मार्केट में सजे तमाम तोहफों के बीच अगर आप भी कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आखिर अपने पार्टनर को तोहफे में क्या दें और पॉकेट का भी ख्याल रखना है तो आज हम आपकों पांच सौ रुपए से कम में आने वाले तोहफो के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप अपने पार्टनर को दे सकते हैं वो भी बजट में।

पढ़ें :- Google Warning : इन 5 तरीकों से आपके साथ हो सकता है Scam, ऐसे बचें

वैसे तोहफों की कीमत नहीं बल्कि इसके पीछे छिपा प्यार देखा जाता है। लेकिन प्यार और पॉकेट के बीच दुविधा अक्सर कॉलेज वाले बच्चो के साथ होती है। जो अपनी पॉकेट मनी से तोहफा देते है।

वैसे तो अपने प्यार तो जताने के लिए 30 से 50 रुपए के बीच आने वाला रोज की काफी होता है। आप अपने पार्टनर को तोहफे में रोज के साथ चॉकलेट दे सकते है।
आप अपने पार्टनर को तोहफे में फोटो मग दे सकते है। ये बहुत आसानी से पांच सौ रुपमें में मिल जाएगा। इस मग में आप अपना मेमोरेबल फोटो को फ्रेम करा कर गिफ्त कर सकते है।

गर्ल फ्रेंड अपने ब्वॉयफ्रेंड को वॉलेट , लैपटॉप बैग, पर्स गिफ्ट दे सकती है वहीं ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को हैंडबैग, क्लच दे सकते है जो बहुत आराम से पांच सौ रुपए में मिल जाएगा।

इसके अलावा आप अपने पार्टनर को गिफ्ट में फोटो एलबम, फोटो फ्रेम , फोटो टी शर्ट आदि दे सकते है। गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में देने के लिए ज्वैलरी सबसे अच्छा गिफ्ट होता है। क्योंकि ज्वैलरी का शौक हर लड़की को होता है। इसके अलावा आप अपने पार्टनर को गिफ्ट में कोई शोपीस या फिर बुके, चॉकलेट बुके, भी दे सकते है।

पढ़ें :- Lucknow-Agra Expressway Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार, पांच डॉक्टरों की मौत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...