उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तेज रफ्तार फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दोनो युवकों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाइक को टक्कर मारने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी सौ मीटर तक बाइक को घसीटती रही।
हरदोई । उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तेज रफ्तार फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दोनो युवकों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाइक को टक्कर मारने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी सौ मीटर तक बाइक को घसीटती रही। पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाली थाना क्षेत्र में हरपालपुर क्षेत्र का कनत्थू खेड़ा गांव के रहने वाले युवक हिमा सिंह अपने साथी के साथ रुपापुर से पाली की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान चीनी मिल के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार दोनो युवकों को कुचल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायर ब्रिगेड की गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी, जो बाइक को घसीटते हुए करीब सौ मीटर दूर तक ले गई। घटना से आस पास मौजूद लोग सहम गए और चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद बाइक सवारों को आनन फानन में सीएचसी सवायजपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं दुर्घटना में फायर ब्रिगेड की गाड़ी में मौजूद सवायजपुर फायर स्टेशन के प्रभारी चौहान गौतम को भी चोटें आई हैं। जबकि अन्य कर्मचारी बाल बाल बच गए। वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए।
अनुज मिश्रा सीओ शाहाबाद ने बताया कि पाली रुपापुर मार्ग पर अग्निशमन की गाड़ी और एक बाइक में एक्सीडेंट् हो गया। जिसमें बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।