HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Harley-Davidson X440 Discount : हार्ले-डेविडसन पर मिल रही छूट,मौके का उठाएं फायदा

Harley-Davidson X440 Discount : हार्ले-डेविडसन पर मिल रही छूट,मौके का उठाएं फायदा

लग्जरी बाइक हार्ले-डेविडसन रफ्तार और रोमांच के दीवानों की पहली पससंद है। ये बाइक पिछले साल जुलाई में लॉन्च की गई थी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Harley-Davidson X440 discount :  लग्जरी बाइक हार्ले-डेविडसन रफ्तार और रोमांच के दीवानों की पहली पससंद है। ये बाइक पिछले साल जुलाई में लॉन्च की गई थी। कंपनी ने ये बाइक Hero MotoCorp के साथ मिलकर बनाई है। हार्ले-डेविडसन X440 के विविड वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जो 15 अगस्त 2024 तक लागू है। हार्ले-डेविडसन X440 विविड की कीमत 2.60 लाख रुपये है, लेकिन अब यह सीमित अवधि के लिए 2.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध होगी।

पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

 इंजन
इंजन की बात करें तो हार्ले-डेविडसन X440 में 440cc सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 27hp की पावर और 38Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।  190.5 किलोग्राम वजनी इस क्रूजर में 13.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

डिस्प्ले में डे व नाईट मोड
हार्ले-डेविडसन X440 गोलाकार एलईडी हेडलाइट, टियरड्राप आकार फ्यूल टैंक, गोलाकार एलईडी टेललाइट दिया गया है। इसके अलावा इसमें गोलाकार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स और बड़ा एग्जॉस्ट दिया गया है। इस डिस्प्ले में टर्न बाई टर्न नेविगेशन देख सकते हैं, काल उठा सकते है, मैसेज देख सकते है तथा म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। डिस्प्ले में डे व नाईट मोड भी दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...