1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी, लखनऊ में सुबह से मौसम रहा सुहाना

यूपी में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी, लखनऊ में सुबह से मौसम रहा सुहाना

यूपी में बदल रहा मौसम, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बतादें कि आज कई जिलों में बारिश की संभावना की गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश में शनिवार का मौसम का मिजाज कभी धूप तो कभी छांव वहीं कहीं बूंदाबांदी तो कही तेज हुई बरसात कुल मिलाकर कह सकतें हैं कि मौसम मिलाजुला रहा।

By Sudha 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में बदल रहा मौसम, बादलों की  गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बतादें कि आज कई जिलों में बारिश की संभावना की गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश में शनिवार का मौसम का मिजाज कभी धूप तो कभी छांव वहीं कहीं बूंदाबांदी तो कही तेज हुई बरसात कुल मिलाकर कह सकतें हैं कि मौसम मिलाजुला रहा। वहीं रविवार की बात करें तो राजधानी में मौसम सुबह से बहुत ही मजेदार व कूल रहा। तेज हवाएं तो कल रात से ही चल रहीं थी वही सुबह तक भी मौसम में उतार—चढ़ाव ​देखने को मिल रहा है।सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है। प्रदेश में सोमवार को मध्यम से भारी बारिश के आसार दिखाई देरहें हैं। र आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि शनिवार को झांसी, जालौन, बांदा, उन्नाव, रायबरेली समेत बुंदेलखंड व तराई क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। अन्य जिलाें में उमस का माहौल रहा। उन्होंने बताया कि रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। बादलों की आवाजाही रहेगी। इससे कहीं धीमी तो कहीं मध्यम बारिश होगी। बुंदेलखंड, तराई क्षेत्र और उत्तराखंड से सटे अन्य जिलों में बारिश की संभावना है।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी शनिवार जैसा ही मौसम रहने के आसार हैं, लेकिन सोमवार को अच्छी बारिश की संभावना है। राजधानी में धीमी से मध्यम बारिश के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि हवा का सिलसिला रविवार को भी जारी रहेगा। धूप के बीच बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कुछ जगहों पर बारिश और बूंदाबांदी भी हो सकती है जिससे मौसम में बदलाव हो सकता है। शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम दर्ज किया गया। रविवार को अधिकतम तापमान में आंशिक कमी दर्ज की जा सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...