HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Heavy Rain Alert : यूपी समेत इन राज्यों में दो दिनों तक आफत की बारिश, 40 से 60 किमी की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं

Heavy Rain Alert : यूपी समेत इन राज्यों में दो दिनों तक आफत की बारिश, 40 से 60 किमी की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं

देश के अलग-अलग हिस्‍सों में मॉनसून की वापसी के दौरान जमकर बारिश हो रही है। IMD ने देश के कुछ राज्‍यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र में बना गहरा दबाव क्षेत्र पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना जताई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्‍सों में मॉनसून की वापसी के दौरान जमकर बारिश हो रही है। IMD ने देश के कुछ राज्‍यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र में बना गहरा दबाव क्षेत्र पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना जताई है। इस वजह से 16 झारखंड, गंगा तटीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार भारी बारिश का अनुमान है। इन राज्यों में 11 से 20 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है। वहीं 40 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

पढ़ें :- बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात तूफान ने यूपी के इन जिलों में मचाई भारी तबाही, देखें तबाही का मंजर

16 सितंबर को दक्षिणी बिहार, झारखंड, उत्तर-पश्चिम ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों पर भारी बारिश की संभावना है। 17 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम व पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान है। 18 सितंबर को पूर्वी व पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर बंगाल की खाड़ी में 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। वहीं पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी में 40 से 60 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। 18 सितंबर से तेज हवाओं का दौर थम जाएगा। हालांकि दक्षिणी बंगाल की खाड़ी पर 35 से 55 किमी तक की हवाएं अगले पांच दिनों तक जारी रहेंगी। मछुआरों को 16 सितंबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग और बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है।

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान

हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद कुल 38 सड़कें बंद हो गयीं और 11 बिजली आपूर्ति योजनाएं बाधित हुईं हैं। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के छह जिलों में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 21 सितंबर तक राज्य में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है।

पढ़ें :- Video: अमेठी कांड के आरोपी चन्दन वर्मा को एनकाउंटर में लगी गोली; रोते हुए वीडियो वायरल

राजस्थान में भारी बारिश का दौर थमा

राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम गया है और बीते चौबीस घंटे में एक-दो जगह हल्की बारिश हुई। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा हुई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...