HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hero ने ऑटो शो में पेश किया सबसे पॉवरफुल स्कूटर, 160cc इंजन और सोफे जैसी सीट से राइड का मजा होगा दोगुना

Hero ने ऑटो शो में पेश किया सबसे पॉवरफुल स्कूटर, 160cc इंजन और सोफे जैसी सीट से राइड का मजा होगा दोगुना

Xoom 160 Scooter: भारत में छोटे इंजन वाली माइलेज बाइक्स निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) बहुत जल्द मैक्सी स्कूटर सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में EICMA मोटरसाइकिल शो में अपनी पहली मैक्सी स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसे जल्द ही भारत में पेश किए जाने की उम्मीद है। इस 160cc स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जो राइड का मजा दोगुना कर देंगे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Xoom 160 Scooter: भारत में छोटे इंजन वाली माइलेज बाइक्स निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) बहुत जल्द मैक्सी स्कूटर सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में EICMA मोटरसाइकिल शो में अपनी पहली मैक्सी स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसे जल्द ही भारत में पेश किए जाने की उम्मीद है। इस 160cc स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जो राइड का मजा दोगुना कर देंगे।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA मोटरसाइकिल शो में Xoom 160 स्कूटर को पेश किया है जिसे मार्च 2024 में लॉन्च करने की खबरें सामने आ रही हैं। कंपनी इसको ग्लोबल प्रोडक्ट के तौर पर भी पेश कर सकती है। कंपनी ने 160cc स्कूटर के साथ ऑटो शो में हीरो जूम 125 आर कॉन्सेप्ट और विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट को भी उतारा है।

जूम 160 को 156cc का इंजन लिक्विड कूलिंग तकनीक, साइलेंट स्टार्ट और आई3एस के साथ मिल सकता है। स्कूटर में डुअल चैंबर एलईडी हेडलाइट, स्प्लिट एलईडी टेललाइट और ब्लॉक-पैटर्न एमआरएफ जैपर कुर्वे टायर के साथ 14 इंच के मौजूद हैं। इसमें बिना चाबी के इग्निशन, रिमोट सीट खोलने और ‘फाइंड माई स्कूटर’ फ़ंक्शन मिलते हैं। मैक्सी-स्कूटर जूम 160 को मार्च 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...