HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Holi Rain Alert : होली के एक दिन पहले यूपी के इन जिलों में बदला मौसम, बादलों की आवाजाही से बारिश के आसार

Holi Rain Alert : होली के एक दिन पहले यूपी के इन जिलों में बदला मौसम, बादलों की आवाजाही से बारिश के आसार

Holi Rain Alert : देशभर में कल यानी 25 मार्च को होली खेली जाएगी, लेकिन होली से ठीक एक दिन पहले यूपी के कई जिलों में मौसम ने यूटर्न ले लिया है। इन जिलों में रविवार सुबह से चल रही हवा और बादलों की आवाजाही से ठंडक का एहसास हो रहा है। वहीं, सोमवार को यानी होली वाले दिन यूपी के पश्चिमी से पूर्वी हिस्‍से तक मौसम शुष्‍क बना रह सकता है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Holi Rain Alert : देशभर में कल यानी 25 मार्च को होली खेली जाएगी, लेकिन होली से ठीक एक दिन पहले यूपी के कई जिलों में मौसम ने यूटर्न ले लिया है। इन जिलों में रविवार सुबह से चल रही हवा और बादलों की आवाजाही से ठंडक का एहसास हो रहा है। वहीं, सोमवार को यानी होली वाले दिन यूपी के पश्चिमी से पूर्वी हिस्‍से तक मौसम शुष्‍क बना रह सकता है।

पढ़ें :- UP weather alert: 16 से 18 दिसंबर तक घने कोहरे के साथ पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग की इन जिलों को चेतावनी

मौसम विभाग के विज्ञानियों का कहना है कि रविवार यानी 24 मार्च को मौसम शुष्‍क बना रह सकता है। दोपहर में धूप रह सकती है। रात में हल्‍की-फुल्‍की ठंड पड़ सकती है। सोमवार 25 मार्च को यूपी के पश्चिमी से पूर्वी हिस्‍से तक मौसम शुष्‍क बना रह सकता है। होली के दिन नोएडा और गाजियाबाद सहित एनसीआर में बादलों का असर दिख सकता है। इसके अलावा बलिया समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी रविवार सुबह बादल छाए हैं।

सोमवार को कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। होली के बाद लगातार गर्मी में वृद्ध‍ि दर्ज की जा सकती है। लोगों को गर्मी के साथ उमस का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्ध‍ि होगी। हवा के असर के चलते रात के तापमान में कमी देखी जा सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...