बाइक की दुनिया में नई मोटरसाइकिल Honda CL500 Scrambler दस्तक देने वाली है। इस बाइक में पावर इंजन के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखऩे को मिल जाएगा।
Honda CL500 Scrambler: बाइक की दुनिया में नई मोटरसाइकिल Honda CL500 Scrambler दस्तक देने वाली है। इस बाइक में पावर इंजन के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखऩे को मिल जाएगा। इटली में इंटरनेशनल मोटरसाइकिल एंड एक्सेसरीज एग्जीबिशन के दौरान हाल ही में होंडा ने एक नई स्क्रैम्बलर बाइक से पर्दा हटाया है। नई मोटरसाइकिल को CL500 कहा जाता है। यह एक 500 सीसी सेगमेंट की बाइक है।
आपको बता दें कि Honda ने अपनी इस बाइक को बेहद नए तरीके से बनाया है. इसे हाई सेट निकास कनस्तर के साथ एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है। इसके फ्रंट लुक की बात करें तो इसे काफी सिंपल रखा गया है।
कंपनी ने इसमें बेहद दमदार इंजन उपलब्ध कराया है। इस बाइक में पावर देने के लिए 471cc, पैरेलल-ट्विन इंजन है जिसे बेहतर लो-एंड परफॉर्मेंस के लिए इसे काफी अगल बनाया गया है। इसे छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये 46.5bhp और 43.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके हार्डवेयर पैकेज में 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और प्रीपेड-एडजस्टेबल ड्यूल स्प्रिंग के साथ 19-17-इंच अलॉय व्हील शामिल है।