HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Honda लॉन्च करने जा रही शानदार एसयूवी, जानिए कितनी होगी कीमत

Honda लॉन्च करने जा रही शानदार एसयूवी, जानिए कितनी होगी कीमत

भारतीय बाजार में एसयूवी की बढ़ती मांगों के बीच होंडा (Honda) की एक नई एसयूवी कदम रखने जा रही है। एक लंबे अंतराल के होंडा एसयूवी सेगमेंट में होंडा एलिवेट (Honda Elevate) के साथ वापसी करेगी। इस नई मिडसाइज एसयूवी को इस साल अगस्त-सितंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। भारतीय बाजार में एसयूवी की बढ़ती मांगों के बीच होंडा (Honda) की एक नई एसयूवी कदम रखने जा रही है। एक लंबे अंतराल के होंडा एसयूवी सेगमेंट में होंडा एलिवेट (Honda Elevate) के साथ वापसी करेगी। इस नई मिडसाइज एसयूवी को इस साल अगस्त-सितंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। भारत में होंडा एलिवेट (Honda Elevate) का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होने वाला है।

पढ़ें :- Kia Started Lease Service : किआ ने शुरू की लीज सर्विस , ग्राहकों को मिलेंगे ढ़ेर सारे फायदे

रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा कंपनी 3 जुलाई से होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की बुकिंग अपने डीलरशिप पर 21,000 रुपये की राशि में शुरू कर सकती है। फीचर्स और डिजाइन के मामले में होंडा एलिवेट (Honda Elevate) दूसरी कंपनियों की एसयूवी (SUV) से कहीं से भी पीछे नहीं है। इसमें 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल-पैन सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस चार्जिंग, वॉइस अस्सिटैंट सपोर्ट, रियर एसी वेंट्स और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम समेत कई एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं।

इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी में कैमरा बेस्ड (Camera based), एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंस सिस्टम फीचर भी दे रही है। इस सिस्टम में अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल (Adaptive cruise control), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हेडलाइट बीम असिस्टेंस, लेन कीप अस्सिट, लेन डिपार्चर असिस्ट और लो स्पीड फॉलो फंक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं। होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। इसे केवल एक ही इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इसमें 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। माना यह भी जा रहा है कि कंपनी इसे भविष्य में हाइब्रिड इंजन में भी ला सकती है। कीमत की बात करें तो होंडा एलिवेट होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की अनुमानित कीमत 12-17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

पढ़ें :- Jeep New Midsize Suv : आ रही है जीप की नई मिडसाइज SUV, इनकों को देगी टक्कर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...