HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में गज़ब फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Honor V40 5G, जानिए कीमत

भारत में गज़ब फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Honor V40 5G, जानिए कीमत

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: लीडिंग स्मार्टफोन कंपनी Honor V40 5G को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। दरअसल, स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। यह डुअल सेल्फी कैमरे और अलग-अलग शेड्स में बैक पैनल पर यूनिक रेडिएंट डिजाइन के साथ आता है। ऑनर V40 5G 2019 में लॉन्च की गई ऑनर V30 श्रृंखला का उत्तराधिकारी है।

पढ़ें :- स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, कर्व्ड डिस्प्ले और 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ वीवो का बजट फोन; चेक करें कीमत और सभी फीचर्स

आपको बता दें, इसमें मीडियाटेक डिमेंसिटी 1000+ एसओसी है और 66W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ एक मामूली 4,200mAh बैटरी पैक करता है। ऑनर V40 5G एंड्रॉयड 11 के आधार पर मैजिक यूआई 4.0 पर चलता है। इसमें 6.72 इंच फुल एचडी+ (1,236×2,676 पिक्सल) ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, एचडीआर10 सपोर्ट और 80-डिग्री घुमावदार किनारे हैं। फोन को मीडियाटेक डिमेंसिटी 1000+ एसओसी द्वारा संचालित किया गया है, जो 8जीबी रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Honor V40 5G की कीमत 

ऑनर V40 5G की कीमत चीन में CNY 3,599 (लगभग 40,600 रुपये) बेस 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल और CNY 3,999 (लगभग 45,100 रुपये) 8GB+256 GB स्टोरेज वेरियंट के लिए है। फोन मैजिक नाइट ब्लैक, रोज गोल्ड और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। यह आज से शुरू हो रहे चीन में बिक्री पर चलेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...