HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Rajsthan News: भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने पहले बस को मारी टक्कर, फिर लोगों को कुचलता गया

Rajsthan News: भरतपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने पहले बस को मारी टक्कर, फिर लोगों को कुचलता गया

Rajsthan News: राजस्थान के भरतपुर में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ है, जिसमें आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मारी। इस दौरान बस के पास खड़े लोगों को भी ट्रक कुचलता हुए निकल गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 7 महिलाएं और 5 पुरूष शामिल हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Rajsthan News: राजस्थान के भरतपुर में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ है, जिसमें आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मारी। इस दौरान बस के पास खड़े लोगों को भी ट्रक कुचलता हुए निकल गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 7 महिलाएं और 5 पुरूष शामिल हैं।

पढ़ें :- गाय के गोबर से बना पेंट्स NTH की टेस्टिंग में पास, सरकार ने जारी किया प्रमाण पत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी। इस दौरान सुबह भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक बस का डीजल पाइप फट गया। जिसके बाद करीब 10-12 यात्री ड्राइवर के साथ बस से उतर गए। ड्राइवर और उसके साथी पाइप रिपेयर करने के बाद डीजल लेने के लिए चले गए। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी और पास खड़े लोगों को कुचलता हुए निकल गया। यह हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतारा के पास सुबह 5:30 बजे हुआ।

हादसे के बाद वाहन से गुजर रहे लोगों ने घटना की सोचना दी। जिसके बाद पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। लखनपुर पुलिस के मुताबिक, हादसे में मरने वाले सभी गुजरात के भावनगर जिले के डीहोर निवासी हैं। मृतकों में अन्तुभाई पुत्र लालजी (55), नंदराम पुत्र मयूर (68), कल्लो बेन (60) भरत पुत्र भीखा, लल्लू पुत्र दयाभाई, लालजी पुत्र मनजीभाई, अम्बा पत्नी झीणा, कम्बू बेन पत्नी पोपट, रामू बेन पत्नी ऊदा, मधु बेन पत्नी अरविंद दागी, अंजू पत्नी थापा, मधु पत्नी लालजी चूड़ासमा शामिल हैं।

इस हादसे पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, ‘राजस्थान के भरतपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें गुजरात से धार्मिक यात्रा पर गए जिन श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ पीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...