1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Horrific road accident in Mexico : मैक्सिको में भीषण सड़क हादसा , 19 की मौत

Horrific road accident in Mexico : मैक्सिको में भीषण सड़क हादसा , 19 की मौत

मैक्सिको के नॉर्थवेस्टर्न सिनालोवा स्टेट में हाईवे पर उस समय भगदड़ मच गई जब एक डबल डेकर बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Horrific road accident in Mexico : मैक्सिको के नॉर्थवेस्टर्न सिनालोवा स्टेट में हाईवे पर उस समय भगदड़ मच गई जब एक डबल डेकर बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 19 लोगों के मारे जाने की खबर है।  22 घायल हो गए। खबरों के अनुसार, सिनालोआ राज्य की अटॉर्नी जनरल सारा क्विनोनेज़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “उन्नीस बेजान शवों की गिनती की गई है,” उन्होंने कहा कि अवशेषों की पहचान करने में समय लगेगा।

पढ़ें :- AI-powered capsule : AI-पावर्ड कैप्सूल खाने से हो जाएगी पेट की पूरी जांच ; चीन के वैज्ञानिकों ने कर दिया बड़ा कमाल

यह हादसा कोस्टल हाईवे के पास हुआ है जोकि बीच फ्रंट सिटी मजाटलैन और लोस मोचिस को जोड़ता है। हादसे की वजह से हाईवे पर गाड़ियों का संचालन रोक दिया गया।

हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं और इसमे आग लग गई है। हादसे के बाद मौके पर तुरंत आपात सेवा पहुंचाई गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

 

 

पढ़ें :- Under-19 Asia Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाक आमने सामने, जीतने पर मोहसिन नकवी क्या भरतीय टीम को देंगे ट्रॉफी

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...