करोड़ की लागत से होगा श्रीरामजानकी मंदिर का जीर्णोद्धार
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे के बाल्मिकी नगर में स्थित अति प्राचीन मन्दिर श्री राम जानकी मंदिर के कायाकल्प को लेकर शासन से दो करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। मंदिर परिसर में होने वाले निर्माण कार्य धर्मशाला, पार्क, पथ प्रकाश के साथ ही श्रद्धालुओं को अन्य सुविधाओं का भी ध्यान में रखा गया है।
जलकल परिसर में अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में शासन द्वारा 2 करोड़ की स्वीकृति की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के कायाकल्प के लिये क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी की पहल पर प्रदेश सरकार ने धनराशि स्वीकृत की है। उक्त धनराशि से मर्चाहे बाबा की कुटी का कायाकल्प होगा। मंदिर परिसर में धर्मशाला, पार्क, इण्टरलॉकिंग सड़क, पथ प्रकाश के अलावा श्रद्धालुओं को सारी सुविधा उपलब्ध करायी जायेंगी।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी संदीप सरोज, सभासद गण धर्मात्मा जायसवाल, अनिल मद्धेशिया, सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल, अनिल जायसवाल, संजय पाठक, राकेश जायसवाल, संजय मौर्या, राहुल दुबे, अभय कुमार, दीपेंद्र बरनवाल, किशोर मद्धेशिया, महेंद्र जायसवाल, विनोद जायसवाल, विश्वनाथ जायसवाल, राजू जायसवाल, संतोष पाण्डेय, नेबूलाल, मनमोहन गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।