HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 6-एयरबैग वाली हुंडई की इस SUV पर बंपर छूट, अभी खरीदने पर 85000 रुपये तक की बचत

6-एयरबैग वाली हुंडई की इस SUV पर बंपर छूट, अभी खरीदने पर 85000 रुपये तक की बचत

दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई अपने अलग-अलग मॉडल पर दिसंबर, 2024 के दौरान बंपर डिस्काउंट (Huge Discount) दे रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी टक्सन के MY 2023 मॉडल पर भी भारी छूट दे रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, MY 2023 हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) खरीदने पर ग्राहकों को इस दौरान अधिकतम 85,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली। दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई अपने अलग-अलग मॉडल पर दिसंबर, 2024 के दौरान बंपर डिस्काउंट (Huge Discount) दे रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी टक्सन के MY 2023 मॉडल पर भी भारी छूट दे रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, MY 2023 हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) खरीदने पर ग्राहकों को इस दौरान अधिकतम 85,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

कुछ ऐसा है टक्सन का पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई टक्सन में ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला इंजन 2.0-लीटर डीजल इंजन से लैस है जो 186bhp की अधिकतम पावर और 416Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो अधिकतम 156bhp की पावर और 192Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के दोनों इंजन को टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

कार में है 6-एयरबैग की सेफ्टी

अगर फीचर्स की बात करें तो हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई टक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 29.02 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 35.94 लाख रुपये तक जाती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...