भारत के तेजी से उभरते ऑटो मैन्युफैक्चरिंग के बाजार में कंपनियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। ऑटो कंपनियां ग्राहकों तक उत्पाद को समय से पहुंचने के लिए उत्पादन की विशेष रणनीति बना हरी है।
Hyundai India Latest Update : भारत के तेजी से उभरते ऑटो मैन्युफैक्चरिंग के बाजार में कंपनियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। ऑटो कंपनियां ग्राहकों तक उत्पाद को समय से पहुंचने के लिए उत्पादन की विशेष रणनीति बना हरी है। साउथ कोरियाई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ह्यूंदै मोटर ग्रुप (Hyundai Motor Group) ने कहा कि वो अपनी उत्पादन क्षमता (Production Capacity) बढ़ाने पर फोकस कर रही है। खबरों के अनुसार , Hyundai और Kia ब्रांड्स के तहत प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। ये प्रोडक्शन कैपेसिटी भारत में बढ़ाने की बात हो रही है। प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाकर 15 लाख यूनिट्स सालाना करने की योजना है। भारत में मिड से लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी बढ़ाने के तहत प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है।
ह्यूंदै मोटर ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयर Euisun Chung का कहना है कि भारत में कंपनी की स्ट्रैटेजी के तहत आने वाले साल में और ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च करने की तैयारी है। इसके अलावा पड़ोसी देशों के लिए भारत को एक्सपोर्ट हब बनाने पर भी फोकस किया जा रहा है। बीते साल कंपनी ने जनरल मोटर्स से पुणे का प्लांट अधिग्रहण किया था, जिसके बाद कंपनी अब इसे ऑपरेट करेगी।
मौजूदा समय में कंपनी प्रोडक्शन हब को सुधार करने और फैसिलिटी तैयार करने पर फोकस कर रही है. कंपनी 2 लाख यूनिट्स सालाना का प्रोडक्शन कर रही है। चेन्नई प्लांट के प्रोडक्शन कैपेसिटी 8.24 लाख यूनिट्स है। कंपनी का कहना है कि पुणे प्लांट की साझेदारी के साथ ये कैपेसिटी 10 लाख यूनिट्स हो जाएगी। इसके अलावा किआ इंडिया की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 4.31 लाख यूनिट्स है।