HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मैं इनके सामने झुकने वाला नहीं चाहे वो जितनी मर्ज़ी फ़र्ज़ी जांच करवा लें, आवास रेनोवेशन मामले पर बोले सीएम केजरीवाल

मैं इनके सामने झुकने वाला नहीं चाहे वो जितनी मर्ज़ी फ़र्ज़ी जांच करवा लें, आवास रेनोवेशन मामले पर बोले सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आवास रेनोवेशन मामले को लेकर कहा कि, अब इन्होंने CM आवास की CBI जांच शुरू करवा दी। प्रधानमंत्री जी घबराए हुए हैं। ये उनकी घबराहट दिखाता है। मेरे ख़िलाफ़ enquiry कोई नई बात नहीं है। अभी तक मेरे ख़िलाफ़ पिछले 8 साल में 50 से ज़्यादा मामलों में enquiry करवा चुके हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास रेनोवेशन मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। इसको लेकर अब सियासी सरगर्मी भी बढ़ गयी है। सीएम केजरीवाल ने इसको लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 24 घंटे बस enquiry-enquiry का गेम खेलते रहते हैं, या फिर भाषण देते रहते हैं। काम तो कुछ करते नहीं। वो चाहते हैं कि मैं भी दूसरे नेताओं और पार्टियों की तरह उनके साथ मिल जाऊं।

पढ़ें :- Mumbai Boat Accident : पीएम मोदी ने 13 मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आवास रेनोवेशन मामले को लेकर कहा कि, अब इन्होंने CM आवास की CBI जांच शुरू करवा दी। प्रधानमंत्री जी घबराए हुए हैं। ये उनकी घबराहट दिखाता है। मेरे ख़िलाफ़ enquiry कोई नई बात नहीं है। अभी तक मेरे ख़िलाफ़ पिछले 8 साल में 50 से ज़्यादा मामलों में enquiry करवा चुके हैं। बोले केजरीवाल ने स्कूल बनवाने में घोटाला कर दिया, बस घोटाला, शराब घोटाला, सड़क घोटाला, पानी घोटाला, बिजली घोटाला। दुनिया में शायद सबसे ज़्यादा enquiry मेरी हुई होंगी। किसी केस में कुछ नहीं मिला। इसमें भी कुछ नहीं मिलेगा। जब कुछ गड़बड़ है ही नहीं तो क्या मिलेगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, एक चौथी पास राजा से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है? 24 घंटे बस enquiry-enquiry का गेम खेलते रहते हैं, या फिर भाषण देते रहते हैं। काम तो कुछ करते नहीं। वो चाहते हैं कि मैं भी दूसरे नेताओं और पार्टियों की तरह उनके साथ मिल जाऊं। पर मैं इनके सामने झुकने वाला नहीं, चाहे वो मेरी जितनी मर्ज़ी फ़र्ज़ी enquiry करवा लें, जितने मर्ज़ी केस कर लें। मैं भी उन्हें चैलेंज देता हूं-जैसे पिछली सारी जांचों में कुछ नहीं निकला, वैसे ही अगर इस enquiry में भी कुछ नहीं निकला तो क्या झूठी enquiry करने के जुर्म में इस्तीफ़ा देंगे?

 

पढ़ें :- आंबेडकर पर टिप्पणी मामले में पीएम मोदी और शाह पर खरगे का वार, बोले-'दोनों बड़े गहरे दोस्त , एक-दूसरे के पाप को धोते हैं...'
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...