1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मैं BJP को चुनौती देता हूं वो कागज़ दिखाएं, राज्यसभा से सस्पेंड किए जाने के बाद बोले राघव चड्ढा

मैं BJP को चुनौती देता हूं वो कागज़ दिखाएं, राज्यसभा से सस्पेंड किए जाने के बाद बोले राघव चड्ढा

राज्यसभा से सस्पेंड किए जाने के बाद राघव चड्ढा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वो कागज दिखाए, जिस पर ये हस्ताक्षर हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

AAP MP Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। विशेषाधिकारी समिति की रिपोर्ट आने तक उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में आप सांसद पर ये कार्रवाई हुई है।

पढ़ें :- कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को 52.50 करोड़ दी रिश्वत , साल 2021 में सामने आए थे वैक्सीन के दुष्प्रभाव : संजय सिंह

राज्यसभा से सस्पेंड किए जाने के बाद राघव चड्ढा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मैं भाजपा को चुनौती देता हूं कि वो कागज दिखाए, जिस पर ये हस्ताक्षर हैं। इस दौरान उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि, मैंने 10 लोगों को जन्मदिन पार्टी का आमंत्रण दिया। 8 लोगों ने स्वीकार किया, 2 लोगों ने कहा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई आमंत्रण देने की। उसी तरह मैंने समिति में शामिल करने के लिए न्यौता दिया था, हस्ताक्षर थोड़ी दिए थे

गौरतलब है कि, शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। विशेषाधिकारी समिति की रिपोर्ट आने तक उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर के मामले में आप सांसद पर यह कार्रवाई हुई है। राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पर आरोप है कि उन्होंने सांसदों की मंजूरी के बिना उनकी सदस्यता वाली समिति के गठन का प्रस्ताव ​दिया था, जो कि नियमों का उल्लघंन है। अब विशेषाधिकार समिति इस मामले की जांच करेगी। विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित रहेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...