HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मुझपर दिल्ली की बिजली Adani ग्रुप को देने के लिए दबाव डाला गया…केजरीवाल का बड़ा आरोप

मुझपर दिल्ली की बिजली Adani ग्रुप को देने के लिए दबाव डाला गया…केजरीवाल का बड़ा आरोप

आम आदमी पार्टी के प्रमुख ​अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मुझपर दिल्ली की बिजली Adani ग्रुप को देने के लिए दबाव डाला गया लेकिन मैंने Adani को बिजली नहीं दी। यही कारण तो नहीं था कि ये नाराज़ हो गए और मुझे Jail में डाल दिया गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख ​अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मुझपर दिल्ली की बिजली Adani ग्रुप को देने के लिए दबाव डाला गया लेकिन मैंने Adani को बिजली नहीं दी। यही कारण तो नहीं था कि ये नाराज़ हो गए और मुझे Jail में डाल दिया गया।

पढ़ें :- Delhi weather alert: दिल्ली में परेशानी बढ़ायेगी गर्मी, हीट वेव का यलो अलर्ट जारी

साथ ही कहा, अगर गलती से भी दिल्ली में BJP जीत गई तो ये कैबिनेट की पहली बैठक में ही दिल्ली की बिजली कंपनियों को Adani को सौंप देंगे और दिल्लीवालों का बिजली इस्तेमाल करना भी मुश्किल हो जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, BJP वाले ईमानदारी से चुनाव नहीं जीतते हैं। बीजेपी वालों, दो दिन रुक जाओ। मैं तुम्हारी पोल ख़ोलूंगा। इसके साथ ही कहा, पंजाब पुलिस के जवान के जज़्बे को प्रणाम करता हूं। पंजाब पुलिस ने अपनी बहादुरी से एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया। सुखबीर सिंह बादल जी पर हुए हमले की मैं निंदा करता हूं। पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने के लिए बहुत बड़ी साज़िश रची जा रही है और इसके पीछे बड़ी-बड़ी ताकतें हैं।

इसके साथ ही कहा, BJP वालों तुम चाहे मेरे कितने भी MLA गिरफ़्तार करवा लो, मुझपर Liquid फिंकवा लो लेकिन मैं बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ आवाज़ उठाता रहूंगा। उन्होंने आगे कहा, दिल्ली में सरेआम लोगों के Murder और महिलाओं के Rape हो रहे हैं। पूरी दिल्ली में नशा बेचा जा रहा है, सैकड़ों बच्चे इसका शिकार हो रहे हैं। व्यापारियों को धमकी भरी कॉल आ रही हैं, दुकानों के आगे गोलियां चलाई जा रही हैं। दिल्ली वाले ख़ौफ़ में जी रहे हैं लेकिन अमित शाह चैन की नींद सो रहे हैं।

 

पढ़ें :- भाजपा की निगाह वक़्फ़ की ज़मीनों पर, इसका नियंत्रण अपने हाथ में लेकर इसे पिछले दरवाज़े से अपने लोगों के हाथों में चाहती है देना : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...