1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. अपनी डेब्यू फिल्म Nadaaniyaan की Screening पर इब्राहिम ने केक काट कर सेलिब्रेट किया B’day, पैपराजी को खूब दी पोज

अपनी डेब्यू फिल्म Nadaaniyaan की Screening पर इब्राहिम ने केक काट कर सेलिब्रेट किया B’day, पैपराजी को खूब दी पोज

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। 05 मार्च बुधवार को इब्राहिम का बर्थ डे और उनकी पहली फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इूब्राहिम अली खान ने इस साल अपना बर्थडे फिल्म की स्क्रीनिंग पर सेलिब्रेट किया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। 05 मार्च बुधवार को इब्राहिम का बर्थ डे और उनकी पहली फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इब्राहिम अली खान ने इस साल अपना बर्थडे फिल्म की स्क्रीनिंग पर सेलिब्रेट किया है।

पढ़ें :- कफ सिरप मामले में आरोपी विकास सिंह विक्की की प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद के साथ तस्वीरें वायरल, अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर उठाए सवाल

Ibrahim Ali Khan celebrated his birthday this year at the screening of the film

इस खास मौके पर इब्राहिम के साथ उनकी बहन और एक्ट्रेस सारा अली खान भी मौजूद थी। वो हमेशा से इब्राहिम की चियरलीडर रही हैं। नादानियां की स्क्रीनिंग पर इब्राहिम का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान सारा और इब्राहिम दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आए।

Ibrahim Ali Khan celebrated his birthday this year at the screening of the film

इब्राहिम ने स्क्रीनिंग पर केक काटा और पैपराजी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट भी किया। इब्राहिम ने अपनी को-स्टार खुशी कपूर को भी केक खिलाया। खुशी पिंक कलर की आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही थीं। नादानियां की स्क्रीनिंग पर कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंच थे।

पढ़ें :- शुभमन गिल की टी20आई सीरीज में वापसी हुई कंफर्म, बीसीसीआई CoE से मिला फिटनेस सर्टिफ़िकेट

Ibrahim Ali Khan celebrated his birthday this year at the screening of the film

जिन्होंने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू भी किया है। इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। ये एक लव स्टोरी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...