ICC Awards 2024 Winners Announcement: आईसीसी ने हर साल अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड की घोषणा करता है। जिसमें पूरे साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में आईसीसी ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड के लिए नॉमिनीज के नाम की घोषणा पिछले महीने (दिसंबर 2024) में की थी। जिसमें कई भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं, अब आईसीसी ने अवॉर्ड विनर्स के नामों की घोषणा की तारीख का ऐलान कर दिया है। आइये जानते हैं कि कब और किस अवॉर्ड के विनर के नाम घोषित किया जाएगा-
ICC Awards 2024 Winners Announcement: आईसीसी ने हर साल अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड की घोषणा करता है। जिसमें पूरे साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में आईसीसी ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड के लिए नॉमिनीज के नाम की घोषणा पिछले महीने (दिसंबर 2024) में की थी। जिसमें कई भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं, अब आईसीसी ने अवॉर्ड विनर्स के नामों की घोषणा की तारीख का ऐलान कर दिया है। आइये जानते हैं कि कब और किस अवॉर्ड के विनर के नाम घोषित किया जाएगा-
आईसीसी अवॉर्ड 2024 के विनर्स के नाम की घोषणा का शेड्यूल
शुक्रवार 24 जनवरी
मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर
विमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर
मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
शनिवार 25 जनवरी
विमेंस टी20आई टीम ऑफ द ईयर
मेंस टी20आई टीम ऑफ द ईयर
आईसीसी मेंस टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर
आईसीसी विमेंस टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर
रविवार 26 जनवरी
ICC अंपायर ऑफ द ईयर
ICC मेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
ICC विमेंस एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
ICC इमर्जिंग मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर
ICC इमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर
सोमवार 27 जनवरी
ICC मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
ICC विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
ICC मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
मंगलवार 28 जनवरी
आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी
आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी
आईसीसी अवॉर्ड 2024 के नॉमिनीज
1- आईसीसी इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– सैम अयूब (पाकिस्तान)
– कामिंडू मेंडिस (श्रीलंका)
– शमर जोसेफ (वेस्ट इंडीज)
– गस एटकिंसन (इंग्लैंड)
2- आईसीसी इमर्जिंग विमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– श्रेयंका पाटिल (भारत)
– सास्किया हॉर्ले (स्कॉटलैंड)
– एनेरी डर्कसेन (दक्षिण अफ्रीका)
– फ्रेया सार्जेंट (आयरलैंड)
3- आईसीसी मेंस टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे)
– ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
– बाबर आजम (पाकिस्तान)
– अर्शदीप सिंह (भारत)
4- आईसीसी विमेन टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– चमारी अथापत्थु (श्रीलंका)
– मेली केर (न्यूजीलैंड)
– लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)
– ओर्ला प्रेंडरगास्ट (आयरलैंड)
5- आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– अज़मतुल्लाह उमरज़ई (अफगानिस्तान)
– कुसल मेंडिस (श्रीलंका)
– शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज)
– वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
6- आईसीसी विमेन वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)
– लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)
– स्मृति मंधाना (भारत)
– चमारी अथापत्थु (श्रीलंका)
7- आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– जो रूट (इंग्लैंड)
– कामिंडू मेंडिस (श्रीलंका)
– हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)
– जसप्रीत बुमराह (भारत)
8- राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी फॉर आईसीसी विमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– चमारी अथापत्थु (श्रीलंका)
– मेली केर (न्यूजीलैंड)
– एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)
– लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)
9- सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी फॉर आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर
– हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)
– जसप्रीत बुमराह (भारत)
– ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
– जो रूट (इंग्लैंड)