भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज (T20 Series) के बाद आईसीसी ने बुधवार को ताजा टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) जारी कर दी है। भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (India's star batsman Tilak Verma) लगातार दो शतक लगाने के बाद 69 स्थान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज (T20 Series) के बाद आईसीसी ने बुधवार को ताजा टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) जारी कर दी है। भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (India’s star batsman Tilak Verma) लगातार दो शतक लगाने के बाद 69 स्थान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तिलक पहली बार टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं, भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (India’s star all-rounder Hardik Pandya) इंग्लैंड के लियान लिविंगस्टोन को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं।
हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में भारत की हालिया सीरीज के दौरान कुछ अच्छी पारियां खेली थीं। लिविंगस्टोन के अलावा हार्दिक ने नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ दिया। इस सीरीज में 31 वर्षीय हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया था। चार मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में हार्दिक ने नाबाद 39 रन की पारी खेली थी। वहीं, चौथे और निर्णायक टी20 मैच में उन्होंने आठ रन देकर एक विकेट लिया था। इसकी बदौलत भारत ने 3-1 से सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहा था। यह दूसरी बार है जब हार्दिक टी20 ऑलराउंडरों की सूची में नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज और उभरते हुए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) को लगातार दो शतकों से काफी फायदा हुआ। वह सीरीज में 280 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 69 पायदान की लंबी छलांग लगाई। वह फिलहाल टी20 में भारत की सबसे बेहतर रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं और पहले स्थान पर मौजूद ट्रेविस हेड से पीछे हैं। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Indian T20 captain Suryakumar Yadav) उनसे एक स्थान पीछे यानी चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज में दो शतक बनाने वाले संजू सैमसन टी20 बल्लेबाजों की सूची में 17 स्थान चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए। ट्रिस्टन स्टब्स तीन पायदान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर और हेनरिक क्लासेन छह स्थान ऊपर चढ़कर 59वें स्थान पर पहुंच गए।