भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बुधवार को जारी ताजा रैकिंग में जलवा दिखाया है। वह 25 स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट के नंबर 5 गेंदबाज बन गए हैं। वहीं इंग्लैंड के महारथी लेग स्पिनर आदिल राशिद नंबर 1 गेंदबाज के सिंहासन पर फिर काबिज हो गए हैं।
नई दिल्ली। भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बुधवार को जारी ताजा रैकिंग में जलवा दिखाया है। वह 25 स्थानों की बड़ी छलांग लगाकर टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट के नंबर 5 गेंदबाज बन गए हैं। वहीं इंग्लैंड के महारथी लेग स्पिनर आदिल राशिद नंबर 1 गेंदबाज के सिंहासन पर फिर काबिज हो गए हैं। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को उनके हालिया शानदार फॉर्म का इनाम आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग (ICC T20 Bowling Rankings) में मिला। राशिद पहली बार 2023 के अंत में टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 बने थे। पिछले साल वो ज्यादातर समय टॉप पर बने रहे, क्रिसमस से ठीक पहले अकील हुसैन ने उन्हें पीछे छोड़ा था।
इंग्लैंड के फिरकी मास्टर स्पिनर आदिल को राजकोट में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 28 जनवरी को हुए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद ताजा रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ। राशिद ने मंगलवार को हुए मुकबाले में चार ओवरों में 1/15 के किफायती आंकड़े हासिल किए, जिससे इंग्लैंड को 26 रनों की जीत मिली। इस वजह से यह सीरीज जिंदा रही। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों में कुल तीन विकेट हासिल किए हैं, जिसमें भारत 2-1 से आगे है।
टॉप 10 में वरुण समेत 3 भारतीय गेंदबाज
टी-20 गेंदबाजी रैकिंग के टॉप 10 में भी सुधार देखने को मिला है, जिसमें भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) राजकोट में पांच विकेट लेने के बाद 25 पायदान चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जो उनके करियर में पहली बार हुआ है। वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर उसी मैच में दो विकेट लेने के बाद 13 पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) नौवें स्थान हैं। वहीं रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) 5 स्थान के घाटे के बाद 10वें नंबर पर हैं। वहीं भारतीय स्पिन ऑलराउंडर और उप-कप्तान अक्षर पटेल (Indian spin all-rounder and vice-captain Akshar Patel) पांच पायदान ऊपर 11वें स्थान पर पहुंचने के बाद टॉप 10 से बाहर हैं।