1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत या कहीं और बनाए आईफोन तो लगा देंगे 25 परसेंट टैरिफ…ट्रंप ने एक बार फिर दी एपल के सीईओ को धमकी

भारत या कहीं और बनाए आईफोन तो लगा देंगे 25 परसेंट टैरिफ…ट्रंप ने एक बार फिर दी एपल के सीईओ को धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखकर ये धमकी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'मैंने बहुत पहले ही एपल के टिम कुक को इस बारे में बता दिया था कि मुझे उम्मीद है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके आईफोन का निर्माण संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जाएगा, न कि भारत या किसी अन्य स्थान पर।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। एपल (Apple) के सीईओ टिम कुक को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, आईफोन अमेरिका में ही बनना चाहिए किसी अन्य देश में नहीं। ऐसा नहीं करने पर ट्रंप ने एप्पल पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है।

पढ़ें :- ट्रंप के टैरिफ अवैध घोषित, US कोर्ट बोला- राष्ट्रपति ने अपने संवैधानिक अधिकारों की सीमा का किया उल्लंघन

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखकर ये धमकी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, ‘मैंने बहुत पहले ही एपल के टिम कुक को इस बारे में बता दिया था कि मुझे उम्मीद है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बेचे जाने वाले उनके आईफोन का निर्माण संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जाएगा, न कि भारत या किसी अन्य स्थान पर। अगर ऐसा नहीं होता है, तो एपल को अमेरिका को कम से कम 25% टैरिफ का भुगतान करना होगा।’

इससे पहले भी ट्रंप ने टिम कुक को चेतावनी दी थी। उन्होंने एपल के सीईओ से भारत में आईफोन का उत्पादन बंद करने करने को कहा था। इसके साथ अमेरिका में इसको बनाने का काम करने को कहा था। राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दे रहे ट्रंप ने कहा कि एप्पल अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाएगी।

गौरतलब है कि एपल चीन पर ट्रंप के टैरिफ के चलते अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं को समायोजित कर रही है। इस बाबत वह आईफोन निर्माण को भारत में स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है। पिछले कुछ वर्षों में एपल भारत में अपनी विनिर्माण क्षमता को लगातार बढ़ा रहा है। कंपनी फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन जैसे अनुबंध निर्माताओं के जरिए से देश में आईफोन बनाती है। ये कोशिशें इलेक्ट्रॉनिक्स में अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने और आयात पर निर्भरता कम करने के भारत के लक्ष्य को भी साकार करती हैं। हालांकि, ट्रंप के बयानों से इस पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

पढ़ें :- हमने भारत-पाक से कहा था कि संघर्ष नहीं रोका तो व्यापार नहीं करेंगे...ट्रंप ने किया बड़ा दावा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...