1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ‘अगर लालू परिवार को सब पता था, तो उन्होंने मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की…’ तेजप्रताप यादव की एक्स वाइफ ने पूछे तीखे सवाल

‘अगर लालू परिवार को सब पता था, तो उन्होंने मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की…’ तेजप्रताप यादव की एक्स वाइफ ने पूछे तीखे सवाल

Tej Pratap Yadav Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक विवाद सुर्खियों में है। हाल ही में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ कथित तौपर अनुष्का यादव नाम की महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आयी थी। जिसके बाद रविवार को लालू ने अपने बेटे तेजप्रताप को पार्टी से छह से साल के लिए बाहर कर दिया। साथ ही उन्हें परिवार से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, अब तेजप्रताप और उनकी कथित गर्लफ्रेंड की चर्चा ज़ोरों पर है। जिसको लेकर उनकी एक्स वाइफ ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार से तीखी सवाल पूछे हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Tej Pratap Yadav Controversy: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक विवाद सुर्खियों में है। हाल ही में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ कथित तौपर अनुष्का यादव नाम की महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आयी थी। जिसके बाद रविवार को लालू ने अपने बेटे तेजप्रताप को पार्टी से छह से साल के लिए बाहर कर दिया। साथ ही उन्हें परिवार से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, अब तेजप्रताप और उनकी कथित गर्लफ्रेंड की चर्चा ज़ोरों पर है। जिसको लेकर उनकी एक्स वाइफ ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार से तीखी सवाल पूछे हैं।

पढ़ें :- 'मैं BJP में रहकर खुद को नहीं बचा पाया तो लोगों की मदद क्या करूंगा...' बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने छोड़ी बीजेपी

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय ने सोमवार को मीडिया से कहा कि उनकी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की गई। उन्हें क्यों पीटा गया। अब अचानक उनमें सामाजिक जागृति आ गई है। वे सब एक साथ हैं। वे अलग नहीं हुए हैं। चुनाव नज़दीक हैं, इसीलिए लालू परिवार ने ऐसा कदम उठाया और यह ड्रामा रचा। उन्होंने कहा, ‘सबको पता है कि क्या हुआ था। अगर उन्हें (लालू प्रसाद यादव के परिवार को) सब पता था, तो उन्होंने मेरी शादी क्यों करवाई? मेरी ज़िंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों मारा गया? अब अचानक से उनमें सामाजिक जागृति आ गई है। सब साथ हैं, अलग नहीं हुए हैं। चुनाव नजदीक हैं, इसलिए ये सब ड्रामा किया है।’

तेजप्रताप यादव की पूर्व पत्नी ने आगे कहा, ‘मुझे अपने तलाक के बारे में मीडिया से जानकारी मिली। मुझे जो भी जानकारी मिली वो मीडिया के ज़रिए ही मिली। मुझे नहीं पता था कि क्या चल रहा था। उनसे पूछो, मेरी ज़िंदगी बर्बाद करने की क्या ज़रूरत थी? जब मुझे पीटा गया तो उनका सामाजिक न्याय कहाँ था? उनसे पूछो, मेरा क्या हुआ? उन्होंने हर बात का दोष मुझ पर मढ़ दिया। अब जब यह बात सामने आ गई है, तो उसका 12 साल से अफेयर चल रहा है और महिला को दोषी ठहराना सबसे आसान तरीका है। मुझे न्याय कब मिलेगा? मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी।’

बता दें कि तेजप्रताप यादव पहले से शादीशुदा हैं, लेकिन पहली पत्नी ऐश्वर्या राय से शादी के कुछ महीने बाद ही तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी दी और अभी मामला कोर्ट में चल रहा है। लेकिन, हाल ही में तेजप्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर की गयी थी। जिसमें वह एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही लिखा गया था कि दोनों 12 साल से रिलेशन में हैं। पोस्ट में फोटो में दिख रही महिला का नाम अनुष्का यादव बताया गया।

हालांकि, कुछ समय बाद पोस्ट को डिलीट करके एक अन्य पोस्ट में तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हुआ है और उन्हें बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि फोटो फेक थी जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है। हालांकि, लालू प्रसाद ने अगले ही दिन तेजप्रताप यादव को पार्टी व परिवार से अलग कर दिया।

पढ़ें :- अचानक तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा बेकाबू ट्रक; RJD नेता बोले- हम पर चढ़ सकती थी गाड़ी, बाल-बाल बचे

लालू प्रसाद यादव ने रविवार को एक्स पोस्ट में लिखा, ‘निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...