1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC World Cup 2023 में 10 टीमों की जगह पक्की, पाकिस्तान ने चाहा तो 11वीं टीम को भी मिलेगा मौका

ICC World Cup 2023 में 10 टीमों की जगह पक्की, पाकिस्तान ने चाहा तो 11वीं टीम को भी मिलेगा मौका

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आयोजन भारत में होना है, जिसके लिए आईसीसी (ICC) की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के नतीजे सामने आने के बाद वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए 10 टीमों की जगह पक्की हो गयी।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आयोजन भारत में होना है, जिसके लिए आईसीसी (ICC) की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर के नतीजे सामने आने के बाद वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए 10 टीमों की जगह पक्की हो गयी। वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए 8 टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी थी, जबकि क्वालिफायर टूर्नामेंट में श्रीलंका (Srilanka) और नीदरलैंड (Netherlands) की टीम शीर्ष पर रही, जिसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला है। हालांकि वर्ल्ड कप के लिए अभी 11वीं टीम के लिए दरवाजे खुले हैं।

पढ़ें :- PCB ने शाहीन अफरीदी के नाम से जारी किया फर्जी बयान! पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल

दरअसल, जिम्बाब्वे में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर टूर्नामेंट (ODI World Cup qualifier tournament) के सुपर-6 में श्रीलंका की टीम 10 अंक के साथ टॉप पर रही। नीदरलैंड और स्कॉटलैंड (Scotland) के 6-6 अंक थे, लेकिन नेट रनरेट अच्छा होने के कारण नीदरलैंड (Netherlands) ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ऐसे में तीसरे स्थान पर स्कॉटलैंड रही, लेकिन उसके लिए अभी वर्ल्ड कप के लिए दरवाजे खुले हैं। अब यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है क्योंकि पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) का भारत आना अभी पक्का नहीं हो पाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) साफ कर चुका है कि सरकार की अनुमति के बाद भी टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan), वर्ल्ड कप से पहले भारत एक जांच दल भेजेगी। इस जांच दल में पीसीबी के अधिकारी भी शामिल होंगे। जांच से संतुष्ट होने के बाद ही पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) वर्ल्ड कप के लिए भारत आ सकेगी। कुछ वेन्यू के बदले जाने की भी चर्चा है। अगर पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) भारत नहीं आती है तो स्कॉटलैंड (Scotland) को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा। क्योंकि आईसीसी पहले ही साफ कर चुका है कि यदि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आती है, तो क्वालिफायर में नंबर-3 पर रहने वाले टीम को मौका दिया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...