India-Pakistan ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए और उसका श्रेय लेने को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। भारत की तरफ से दो-टूक खंडन के बावजूद ट्रंप ने 10 मई से अब तक बीते 21 दिनों में करीब 10 बार दोनों देशों के बीच तनाव खत्म का करने दावा कर रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को व्यापार समझौते से जोड़ा है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भारत पाकिस्तान के बीच फिर से यु्द्ध होता है तो अमेरिका दोनों देशों से कोई भी व्यापार समझौता नहीं करेगा।
India-Pakistan ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए और उसका श्रेय लेने को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। भारत की तरफ से दो-टूक खंडन के बावजूद ट्रंप ने 10 मई से अब तक बीते 21 दिनों में करीब 10 बार दोनों देशों के बीच तनाव खत्म का करने दावा कर रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को व्यापार समझौते से जोड़ा है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर भारत पाकिस्तान के बीच फिर से यु्द्ध होता है तो अमेरिका दोनों देशों से कोई भी व्यापार समझौता नहीं करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस सौदे पर मुझे सबसे ज़्यादा गर्व है, वह यह है कि हम भारत के साथ काम कर रहे हैं, हम पाकिस्तान के साथ काम कर रहे हैं, और हम गोलियों के बजाय व्यापार के ज़रिए संभावित परमाणु युद्ध को रोकने में सक्षम थे। आप जानते हैं, आम तौर पर वे गोलियों के ज़रिए ऐसा करते हैं। हम व्यापार के ज़रिए ऐसा करते हैं। इसलिए मुझे इस पर बहुत गर्व है। कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता। लेकिन पाकिस्तान और भारत के बीच एक बहुत ही ख़तरनाक संभावित युद्ध चल रहा था। और अब, अगर आप देखें, तो वे ठीक चल रहे हैं।’
ट्रंप ने आगे धमकी देते हुए कहा, ‘पाकिस्तान के प्रतिनिधि अगले सप्ताह आ रहे हैं। हम भारत के साथ समझौता करने के बहुत करीब हैं। और अगर वे एक-दूसरे के साथ युद्ध करने जा रहे हैं तो मुझे किसी के साथ समझौता करने में कोई दिलचस्पी नहीं होगी।’ सूत्र की मानें तो ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है। दोनों देशों के बीच 25 जून तक एक अंतरिम व्यापार समझौते पर सहमति बन सकती है। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी व्यापार वार्ता को गति देने के लिए पिछले सप्ताह वाशिंगटन में थे।