शरीर के अंदर किसी प्रकार की दिक्कत होने पर सबसे पहले इसका असर चेहरे पर नजर आता है। अगर आपको सुबह उठते ही अपने चेहरे पर सूजन नजर आती है और साथ में जुबान का स्वाद भी बिगड़ा हुआ लगता है। तो इसकी जरा भी अनदेखी न करें। यह किडनी से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।
शरीर के अंदर किसी प्रकार की दिक्कत होने पर सबसे पहले इसका असर चेहरे पर नजर आता है। अगर आपको सुबह उठते ही अपने चेहरे पर सूजन नजर आती है और साथ में जुबान का स्वाद भी बिगड़ा हुआ लगता है। तो इसकी जरा भी अनदेखी न करें। यह किडनी से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।
दरअसल किडनी का मुख्यकाम शरीर से अपशिष्ट और अतिरिक्त पानी को बाहर निकलना है, लेकिन जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो वेस्ट शरीर में जमा होने लगता है। जिससे चेहरे की सूजन खराब स्वाजज और थनाक जैसी समस्याएं बढ़ने लगती हैं। ऐसे में इन लक्षणों को अनदेखा न करें।
किडनी का काम शरीर से वेस्ट और एक्स्ट्रा पानी बाहर निकालना होता है। जब यह ठीक तरह से काम नहीं करती तो, पानी शरीर में रुकने लगता है। जिसका नतीजा सुबह उठते ही आंखों और चेहरे में सूजन के तौर पर दिखता है।
किडनी वेस्ट फिल्टर नहीं कर पाती, तो टॉक्सिन्स खून में बढ़ने लगते हैं। इसका सीधा असर मुंह के स्वाद और सांसों पर पड़ता है। सुबह ही मुंह कड़वा लगना, बदबू आना ये बेहद आम संकेत हो सकते हैं। अगर आपको बिना कारण बार-बार थकान हो रही है, पैरों में क्रैम्प्स आते हैं, ध्यान नहीं लग रहा तो समझिए किडनी काम धीमा कर रही है। ये सब लक्षण एक साथ दिखें, तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से मिलें।