HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी पुलिस का आधुनिकीकरण नहीं होने से खतरे में पड़ जाएगा कानून का राज : सीएम योगी

यूपी पुलिस का आधुनिकीकरण नहीं होने से खतरे में पड़ जाएगा कानून का राज : सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने डीजी कांफ्रेंस (DG Conference) में स्मार्ट पुलिसिंग (Smart Policing) के जो सूत्र बताए थे, हमें उनका अनुसरण करना है। पुलिस को मॉडर्न होने के साथ मोबाइल होना पड़ेगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि अगर आधुनिकीकरण नहीं हुआ तो पुलिस फोर्स पिछड़ जाएगी। जिसका कानून के राज पर खतरनाक असर पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने डीजी कांफ्रेंस (DG Conference) में स्मार्ट पुलिसिंग (Smart Policing) के जो सूत्र बताए थे, हमें उनका अनुसरण करना है। पुलिस को मॉडर्न होने के साथ मोबाइल होना पड़ेगा।

पढ़ें :- Video-आगरा में आधी रात को घर पर सो रही 12 साल की दलित बच्ची को उठा ले गया दरिंदा, रेप कर छोड़ा, CCTV में दिखा आरोपी

अलर्ट के साथ अकाउंटेबिल, रिलायबल के साथ रिस्पांसिबल और टेक्नोसेवी होने के साथ फिजिकली ट्रेंड होना होगा। सीएम योगी (CM Yogi) गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर यूपी 112 के दूसरे चरण के तहत उच्चीकृत पीआरवी (PRV) के फ्लैग ऑफ और यातायात कर्मियों को एसी हेलमेट वितरण करने के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

पढ़ें :- जनता दर्शन में सीएम योगी, बोले- किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी सरकार

उन्होंने पुलिस बल की सराहना करते हुए कहा कि सात साल में प्रदेश पुलिस ने देश में अपनी नई पहचान कायम की है। यूपी को भी नई पहचान दिलाई है। सात वर्षों में प्रदेश में कायम किए गये कानून के राज को दुनिया देख रही है। इसने पुलिस का सम्मान बढ़ाया है। निवेश और व्यापार की नई संभावनाओं तथा विकास एवं रोजगार के नए मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है। कानून का राज स्थापित होने से यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...