HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. अगर आप भी रोटी को गैस की डायरेक्ट आंच पर सेंकती हैं, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

अगर आप भी रोटी को गैस की डायरेक्ट आंच पर सेंकती हैं, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग समय बचाने के लिए तरीके अपना लेते है।जो कभी कभी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जैसे जल्दबाजी में रोटी पकाने के लिए कई महिलाएं रोटी को तवे की बजाय गैस की डायरेक्ट आंच पर सेंकने लगती है। यह हेल्थ के लिए ठीक नहीं है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Side effects of baking bread on gas flame:आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग समय बचाने के लिए तरीके अपना लेते है।जो कभी कभी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जैसे जल्दबाजी में रोटी पकाने के लिए कई महिलाएं रोटी को तवे की बजाय गैस की डायरेक्ट आंच पर सेंकने लगती है। यह हेल्थ के लिए ठीक नहीं है।

पढ़ें :- Dust Allergy: धूल मिट्टी के संपर्क में आते ही आने लगती हैं छीकें, तो हो सकती है ये एलर्जी, जाने लक्षण और बचने के उपाय

एक रिसर्च के अनुसार गैस स्टोव से ऐसे एयर पोल्यूटेंट निकलते है जो हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकते है। डब्लूएचओ ने भी इस बात से सहमति जताई है।
ये पोल्यूटेंट कार्बन मोनोऑक्साइड नाइट्रोजन डाइऑक्साइड है जो सांस और दिल की बीमारियों का खतरा पैदा करते हैं। इतना ही नहीं इससे कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

पढ़ें :- डेली डाइट में शामिल करें अंडा, बुढ़ापे में भी कमजोर नहीं होगी यादश्त

वहीं प्रकाशित एक अन्य रिसर्च के अनुसार तेज आंच पर खाना पकाने से कार्सिनोजेनिक पैदा हो सकते हैं जिन्हें शरीर के अंगों के लिए सही नहीं माना जाता है।आपको बता दें कि गेहूं के आटे में एक निश्चित स्तर की नेचुरल शुगर और प्रोटीन होता है।

जिससे अगर सीधी आज पर गर्म किया तो कार्सिनोजेनिक पैदा हो सकता है। यह हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है। हालांकि अभी इस को लेकर और भी रिसर्च होने की जरूरत है लेकिन अब तक के रिसर्च को देखा जाए तो सीधे गैस के संपर्क में रोटी सेक कर खाना सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

ऐसे में बेहतर यही है कि सेहत को देखते हुए ऐसी गलती ना करें। रोटी को हमेशा तवे पर सूती कपड़े की मदद से सेंकना चाहिए। ऐसा करने से रोटी चारो तरफ से अच्छी तरह सिक भी जाती है और हेल्थ को नुकसान भी नहीं पहुंचाती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...