1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. अगर आप हरियाली तीज व्रत रख रही है तो भूल से भी ना करें यह गलती, जानिए क्या है नियम

अगर आप हरियाली तीज व्रत रख रही है तो भूल से भी ना करें यह गलती, जानिए क्या है नियम

सावन के माह में एक विशेष त्योहार आता है जिसे सुहागिन महिलाएं बड़े ही शौक से रहती है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं हरियाली तीज की। इसका व्रत  सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। अब हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे  की व्रत रहने के टाइम  किस बात का ध्यान रखें।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

सावन के माह में एक विशेष त्योहार आता है जिसे सुहागिन महिलाएं बड़े ही शौक से रहती है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं हरियाली तीज की। इसका व्रत  सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। अब हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे  की व्रत रहने के टाइम  किस बात का ध्यान रखें।

पढ़ें :- Saphala Ekadashi 2025 : सफला एकादशी पर भगवान विष्णु को लगाएं पंजीरी का भोग लगाएं , मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

1 – सावन माह में रखा जाना वाला हरियाली तीज का व्रत का महत्त्व होता है।  इसे  महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए करती है। साल 2025 में हरियाली तीज 27 जुलाई, रविवार के मनाया जाएगा।

2 – हर व्रत के अलग अलग नियम होते हैं।  उसी तरह  हरियाली तीज के  भी कुछ नियम हैं। जिसका हमे विशेष रूप से पालन करना चाहिए। जो सुहागन  स्त्रीयाँ  हरियाली तीज का व्रत करती हैं उन्हें निर्जला व्रत का संकल्प लेना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें  निर्जला  मतलब बिना पानी पिये । व्रत करने से पहले वो इस बात का ध्यान रखें की व्रत को पूरी श्रृद्धा के साथ रखें।

पढ़ें :- 13 दिसंबर 2025 का राशिफलः शनिवार के दिन इन राशि के लोग सोच-समझकर लें फैसले, निवेश और साझेदारी में रखें सावधानी

 

3-  हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की निर्जला पूजा करें. माता पार्वती को 16 श्रृंगार जरूर अर्पित करें. माना जाता है की इस व्रत को माँ पार्वती खुद रहती हैं।

 

पढ़ें :- Weight Loss Medicine : भारत में वजन घटाने वाली दवा Ozempic लॉन्च, डायबिटीज भी करेगी कंट्रोल, जानें कीमत

4 -रियाली तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा प्रदोष काल में करें. हरियाली तीज के दिन ध्यान करें मन को पवित्र रखें, इस दिन आप बिलकुल गुस्सा मत करिए ,किसी के प्रति गंदा विचार न रखिए , चुंगली ,किसी का अपमान करने से बचें।

 

5 – हरियाली तीज का दिन महिलाओं के सोलाह श्रृंगार का दिन होता है. इस दिन महिलाएं बाल ना कटवाएं, नाखून काटने से बचें।

 

पढ़ें :- Paush Maas 2025 : पौष मास को तप,अनुशासन और शुभ ऊर्जा का प्रतीक माना गया , सूर्य पूजा से मिलते है पुण्यकारी फल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...