HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. नई नई हुई हैं शादी तो चुड़े के साथ अपनाएं एक्ट्रेस रकुलप्रीत के ये आइडियाज, दिखेंगी स्टाईलिश और खूबसूरत

नई नई हुई हैं शादी तो चुड़े के साथ अपनाएं एक्ट्रेस रकुलप्रीत के ये आइडियाज, दिखेंगी स्टाईलिश और खूबसूरत

नई नवेली दुल्हनों पर हर किसी की नजर होती है, वो क्या पहनती है, कैसे पहनती है या फिर कितनी खूबसूरत नजर आती है। ऐसे में स्टाईलिश और खूबसूरत दिखने के लिए आप एक्ट्रेस रकुलप्रीत के इन आइडियाज को फॉलो कर सकती है। उनका .यह लेटेस्ट लुक फैशन लवर्स को खूब पसंद आ रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नई नवेली दुल्हनों पर हर किसी की नजर होती है, वो क्या पहनती है, कैसे पहनती है या फिर कितनी खूबसूरत नजर आती है। ऐसे में स्टाईलिश और खूबसूरत दिखने के लिए आप एक्ट्रेस रकुलप्रीत के इन आइडियाज को फॉलो कर सकती है। उनका .यह लेटेस्ट लुक फैशन लवर्स को खूब पसंद आ रहा है।

पढ़ें :- Benefits of applying sunscreen in winter: गर्मियों में सनस्क्रीन लगाना बेहद जरुरी होता है पर क्या सर्दियों में लगाना चाहिए, जानें इसके फायदे

शादी के बाद रकुलप्रीत का एक डिफरेंट और स्टाईलिश लुक नजर आया जिसमें उन्होंने व्हाइट एथनिक आउटफिट पहना हुआ था। उन्होंने अपने इस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था कि फैशन विद चूड़ा इज्जा वाइब। इसमें वह आइवरी शेड के आउटफिट में देखी जा सकती हैं। इसमें वह पूरी आस्तीन वाले वी-नेक कुर्ता और मैचिंग शरारा पैंट के साथ पेयर किया।

इस आउफिट को उन्होंने पिंक चूड़े के साथ पूरा किया, जो नई दुल्हन के लिए एक परफेक्ट फैशन गोल है.उनके ग्लैम मेकअप में न्यूड आईशैडो, मस्कारा वाली पलकें, विंग्ड आईलाइनर, कोहल आईज, लाल गाल, चमकदार हाइलाइटर और चमकदार गुलाबी लिपस्टिक का एक शेड शामिल है। हेयरस्टाइलिस्ट के लिए रकुल ने मेसी टॉप पोनीटेल को चुना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...