1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Potato Twister: नये साल की पार्टी की तैयारी कर रही हैं तो मेहमानों को सर्व करें टेस्टी पोटेटो ट्विस्टर

Potato Twister: नये साल की पार्टी की तैयारी कर रही हैं तो मेहमानों को सर्व करें टेस्टी पोटेटो ट्विस्टर

नये साल की पार्टी की तैयारी कर रही हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी रेसिपी लेकर आये हैं जिसे बच्चे और बड़े दोनो ही बड़े चाव से खाएंगे। इसे बनाना बेहद आसान है। मेहमानों को सर्व करने के लिए ये नया और बेहतरीन स्नैक्स है। तो चलिए जानते हैं पोटेटो ट्विस्टर की रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नये साल की पार्टी की तैयारी कर रही हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी रेसिपी लेकर आये हैं जिसे बच्चे और बड़े दोनो ही बड़े चाव से खाएंगे। इसे बनाना बेहद आसान है। मेहमानों को सर्व करने के लिए ये नया और बेहतरीन स्नैक्स है। तो चलिए जानते हैं पोटेटो ट्विस्टर की रेसिपी।

पढ़ें :- पान का पत्ता एंटीऑक्सीडेंट से होता भरपूर,आपकी बॉडी को एक साथ मिलते हैं कई लाभ

पोटेटो ट्विस्टर बनाने के लिए जरुरी सामग्री:

– 4 मध्यम आकार के आलू
– 1 कप बेसन (चने का आटा)
– 1/4 कप कॉर्नफ्लोर
– 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
– 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
– 1/2 टीस्पून धनिया पाउडर
– 1/4 टीस्पून जिमीकंद पाउडर
– 1/2 टीस्पून जीरा पाउडर
– नमक स्वाद अनुसार
– 1/2 टीस्पून अजवाइन
– 1/2 टीस्पून हिंग
– 1 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
– 1-2 टेबलस्पून नींबू का रस
– तेल (तलने के लिए)

पोटेटो ट्विस्टर बनाने का तरीका

1. आलू तैयार करें: आलू को अच्छे से धोकर उबाल लें और ठंडा होने पर छीलकर पतले स्लाइस में काट लें। अब इन स्लाइस को लंबे ट्विस्टेड आकार में काटें। आप इसे एक पोटेटो ट्विस्टर स्पाइरल कटर से भी बना सकते हैं।

पढ़ें :- Coock Tips : चावल के आटे से बने ये कटलेट बन जाएंगे सभी के फेवरेट, बच्चों की टिफिन और शाम की चाय के लिए बेस्ट choice

2. बेसन का मिश्रण तैयार करें: एक कटोरी में बेसन, कॉर्नफ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, अजवाइन, हिंग और नमक डालें। इन सभी को अच्छे से मिला लें। अब इसमें थोड़ा पानी डालकर घोल तैयार करें, जो न तो बहुत पतला हो और न बहुत गाढ़ा।

3. आलू को बैटर में डुबोएं: आलू के स्लाइस को तैयार किए हुए बैटर में डालकर अच्छे से कोट कर लें।

4. तलना: एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए, तो आलू के बैटर में डूबे हुए स्लाइस को गर्म तेल में डालकर क्रिस्पी होने तक तलिए।

आलू के स्लाइस को निकालकर अतिरिक्त तेल को सोखने के लिए किचन पेपर पर रखें। फिर इन्हें नींबू का रस और कटा हुआ हरा धनिया डालकर गरमा गरम सर्व करें। इस तरह से आपके पास स्वादिष्ट पोटेटो ट्विस्टर तैयार हो जाएंगे।

पढ़ें :- Instant Gajar Halwa Recipe: न घिसने का झंझट, न टाइम लगने की टेंशन…गाजर के हलवे को बनाने का वायरल तरीका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...