कई महिलाओं की गर्दन और आस पास के एरिया में काले घेर जैसे निशान पड़ जाते है।जिसे हटाने के लिए बाजार में तमाम प्रोडक्ट मौजूद है लेकिन आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके गर्दन के आस पास के काले घेरों से छुटकारा पा सकते है।
कई महिलाओं की गर्दन और आस पास के एरिया में काले घेर जैसे निशान पड़ जाते है।जिसे हटाने के लिए बाजार में तमाम प्रोडक्ट मौजूद है लेकिन आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके गर्दन के आस पास के काले घेरों से छुटकारा पा सकते है।
गर्दन के काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए बेसन और दही का पैक लगा सकते है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेसन, एक चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। गर्दन पर लगाकर पंद्रह से बीस मिनट लगाकर छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें। इससे टैनिंग कम होती है और स्किन साफ होती है। काले घेरों से छुटकारा मिलता है।
इसके अलावा नींबू और शहद का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए एक नींबू का रस में एक चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। गर्दन पर लगाकर पंद्रह मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होते है और शहद मॉइस्चर देता है। हालंकि ध्यान रहे नींबू लगाने के बाद तुरंत धूप में न जाएं।
गर्दन के आसपास काले घेरे को हटाने के लिए फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे सीधे तौर पर गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें। इससे स्किन को ठंडक मिलती है और डेड स्किन हटती है।
गर्दन को साफ करने के लिए आलू का प्रयोग किया जा सकता है। इसके लिए आलू को काटकर गर्दन पर रगड़ें या उसका रस अपने गर्दन पर लगाएं। यह गर्दन को साफ करने में असरदार हो सकता है। आलू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो टैन हटाने में फायदेमंद है।
डार्क गर्दन को साफ करने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और गर्दन पर 10 मिनट लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें, फिर धो लें। इससे स्किन एक्सफोलिएशन होता है और स्किन साफ होती है।