1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of mulberry: गर्मियों में आने वाले इस फल का अगर कर लिया सेवन, तो शरीर से कोसो दूर भागेंगी कई बीमारियां

Benefits of mulberry: गर्मियों में आने वाले इस फल का अगर कर लिया सेवन, तो शरीर से कोसो दूर भागेंगी कई बीमारियां

खट्टा मीठा स्वाद वाला शहतूत सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। शहतूत में विटामिन सी, विटामिन के, आयरन, कैल्शियम और फाइबर समते कई पोषक तत्व पाये जाते है जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है। आयु्रवेद में इसका इस्तेमाल बीमारियों के इलाज में किया जाता है।

Benefits of mulberry: खट्टा मीठा स्वाद वाला शहतूत सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। शहतूत में विटामिन सी, विटामिन के, आयरन, कैल्शियम और फाइबर समते कई पोषक तत्व पाये जाते है जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल बीमारियों के इलाज में किया जाता है।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

गमी के मौसम में आने वाला यह फल शरीर को कई बीमारियों से बचा कर रखता है। शहतूत (mulberry) सूजन को कम करने के लिए पॉलीफेनॉल्स पाये जाते है जो न केवल गैस्ट्रिक कैंसर, मेलेनोमा और ल्यूकेमिया के खिलाफ कारगर है। शहतूत लिवर डैमेज से भी बचाता है।

इतना ही नहीं शहतूत (mulberry) में पाये जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी शरीर को रोगो से लड़ने की क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। इतना ही नहीं सर्दी खांसी और कई इंफेक्शन से बचा सकता है।

शहतूत (mulberry) का सेवन करने से पेट से संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। जो लोग कब्ज से परेशान रहते है ऐसे लोगो के लिए शहतूत का सेवन फायदेमंद होता है। पाचन को बेहतर करता है।

इतना ही नहीं शहतूत (mulberry) में आयरन अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसका सेवन खून में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है। खून को शुद्ध करने में मदद करता है।

पढ़ें :- कोडीन कफ सिरप का मामला बहुत गंभीर है और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए : अपर्णा यादव

शहतूत (mulberry) में फ्लेवोनॉयड्स और रेस्वेराट्रोल जैसे एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते है जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है और हार्ट बीमारियों से बचाता है। बीपी कंट्रोल करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...