1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. घर में सारी सब्जियां खत्म हो गई हैं तो बनाएं मूंग की दाल की पकौड़ी की मसालेदार टेस्टी सब्जी

घर में सारी सब्जियां खत्म हो गई हैं तो बनाएं मूंग की दाल की पकौड़ी की मसालेदार टेस्टी सब्जी

पीली वाली मूंग की दाल पेट और सेहत दोनों के लिए गजब के फायदे होते हैं। इसमें विटामिन ए,बी,सी और फाइबर, प्रोटीन समेत अनगिनत पोषक तत्व पाये जाते हैं। इसका सेवन करने से कब्ज से राहत तो मिलती ही है बल्कि कोलेस्ट्रोल घटाने में भी कम करता है। आज हम आपके लिए इसकी एकदम अलग स्टाइल की रेसिपी लेकर आये है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पीली वाली मूंग की दाल पेट और सेहत दोनों के लिए गजब के फायदे होते हैं। इसमें विटामिन ए,बी,सी और फाइबर, प्रोटीन समेत अनगिनत पोषक तत्व पाये जाते हैं। इसका सेवन करने से कब्ज से राहत तो मिलती ही है बल्कि कोलेस्ट्रोल घटाने में भी कम करता है। आज हम आपके लिए इसकी एकदम अलग स्टाइल की रेसिपी लेकर आये है।

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट

मूंग की दाल की पकौड़ी की सब्जी बनाने के लिए जरुरी सामग्री

एक कप मूंग की दाल
एक प्याज
आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा चम्मच हल्दी पाउडर
एक चम्मच गर्म मसाला पाउडर
नमक स्वादानुसार

मूंग की दाल की पकौड़ी बनाने का तरीका

मूंग की दाल की पकौड़ी की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले मूंग की दाल को धो कर साफ करके दो से चार घंटे के लिए भिगने के लिए रख दें। फिर इसे पीस लें। अब एक बाउल में पीसी हुई मूंग की दाल के पेस्ट के निकाल लें।फिर इसमें हल्का नमक डालकर अच्छी तरह से फेंट ले। अब गैस पर कढ़ाई रखें। इसमें तेल डालें।मूंग की दाल की पकौड़िया छान लें। अब इन पकौड़ियों को एक तरफ रख दें। कढ़ाई में अगर अधिक तेल है तो कम कर लें।

पढ़ें :- अम्मान में हुआ गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, तीन देशों की यात्रा पर है पीएम

अब इसमें प्याज डालकर भुनें। फिर हल्दी और लाल मिर्च पाउडर नमक डालें। ध्यान रहें पकौड़ी में भी नमक पड़ा है, इसलिए इस हिसाब से नमक डालें कि अधिक न हो। एक से दो मिनट मसाले को भुनें। हल्का सा पानी डालकर मसाले के भुनें। ताकि मसाला जले न।

अब इसमें गर्म मसाला डाल दें। अब सभी मसाले तो तब तक भुनें जब तक मसाला अच्छी तरह से भुन न जाए। अब पानी डाल कर ग्रेवी तैयार करें। जब पानी उबल जाए तो मूंग की दाल की पकौड़ियों तो डाल दें। अब ढक दें। पकने के लिए छोड़ दें।लीजिए तैयार है आपकी मूंग की दाल की पकौड़ी की सब्जी। इसे आप रोटी और चावल के साथ सर्व कर सकती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...