1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. वैक्सिंग कराना है तो कैसा डर? इस प्रक्रिया से करवायें नहीं होगी कोई भी स्किन समस्या

वैक्सिंग कराना है तो कैसा डर? इस प्रक्रिया से करवायें नहीं होगी कोई भी स्किन समस्या

दोस्तों अगर आप अपने शरीर के अनचाहे बालों को हटाना चाहते है तो आप के लिए वैक्सिंग कराना ही सबसे उत्तम रहेगा। आज के समय में पुरुष और महिलाएं वैक्सिंग का इस्तेमाल करते हैं। वहीं बहुत से लोग वैक्सिंग के नाम से डरते हैं कुछ लोगों को वैक्सिंग करवाने से बहुत ही डर लगता है कि इससे बाल ज्यादा निकलते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Waxing : दोस्तों अगर आप अपने शरीर के अनचाहे बालों को हटाना चाहते है तो आप के लिए वैक्सिंग कराना ही सबसे उत्तम रहेगा। आज के समय में पुरुष और महिलाएं वैक्सिंग का इस्तेमाल करते हैं। वहीं बहुत से लोग वैक्सिंग के नाम से डरते हैं कुछ लोगों को वैक्सिंग करवाने से बहुत ही डर लगता है कि इससे बाल ज्यादा निकलते हैं। पर ऐसा नहीं है। आज हम आप को बता दें कि कई बार शरीर पर दिखने वाले बाल लोगों के सामने खराब फील कराते हैं। आज वैक्सिंग कराना आम बात हो गई है।

पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे

आज महिला हो या पुरुष शरीर में दिखने वाले बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का इस्तेमाल करते हैं। वैक्सिंग से जहां बाल हटाये जाते है वहीं इसे करने से शरीर की त्वचा कोमल बनती है। यदि आप रेगुलर वैक्सिंग करते हैं तो कोई भी समस्या नहीं हो सकती ऐसा करने से आप के अनचाहे बाल धीरे—धीरे कम हो जायेंगे। जान लें कि बालों की बनावट हार्मोन्स पर निर्भर करती है। जिस तरह से रेजर के इस्तेमाल के बाद बाल जल्दी वापस निकल आते हैं, वैसे वैक्सिंग के साथ ऐसा नहीं होता।

वैक्सिंग करने के बाद बालों को दोबारा उगने में थोड़ा समय लगता है। बार-बार वैक्सिंग कराने पर फॉलिकल कमडोर पड़ जाता है, जिस कारण समय के साथ बाल अपने-आप या तो एकदम कम हो जाते हैं, या फिर इन्हें बढ़ने में समय लगता है। इसलिए वैक्सिंग कराने में किसी तरह का खतरा नहीं है। तो अब आप को वैक्सिंग कराने से डरना नहीं है। जब अनचाहे बाल उगे उन्हे वैक्सिंग कर उढ़ायें और मस्ती फील करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...