1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Peel peanuts easily with this hack: अधिक मात्रा में मूंगफली का छिलका हटाना है तो इस हैक्स का करें इस्तेमाल, मिनटों में होगा ये काम आसान

Peel peanuts easily with this hack: अधिक मात्रा में मूंगफली का छिलका हटाना है तो इस हैक्स का करें इस्तेमाल, मिनटों में होगा ये काम आसान

अगर आपने अधिक मूंगफली का छिलका निकलना है तो सबसे पहले अच्छी तह से ड्राई रोस्ट करने के बाद ठंडा हो जाने दें। फिर इस मूंगफली को किचन को किसी साफ कपड़े में रखकर पोटली बानएं और हाथों से रगड़े।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Peel peanuts easily with this hack: सर्दियों में हर घर में मूंगफली अलग की अंदाज में खायी जाती है। रजाई में एक बड़े बाउल में ढेर सारी मूंगफली के साथ नमक और हरी चटनी और पूरे परिवार का साथ। मूंगफली के स्वाद को दोगुना कर देता है। कई लोग ऐसे भी है जो मूंगफली की चिक्की, पोहा और चटनी आदि बनाने के लिए दानों को एकट्ठा छिलकों को हटा कर रखते है।यहीं काम उन्हें सबसे मु्श्किल लगता है।

पढ़ें :- Tips to remove garlic peel easily: लहसुन छिलना लगता है मेहनत और घंटो का काम, तो इस टिप्स को फॉलो करके मिनटों में हट जाएंगे लहसुन के छिलके

आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर मूंगफली ( Peanuts) के छिलको को आसानी से हटा सकते है। ऐसे में आप मूंगफली को ड्राई रोस्ट करने की कोशिश करें। इससे सारा छिलका बहुत आसानी से निकल जाता है। अगर तेल या घी में मूंगफली ( Peanuts) को फ्राई कर देते हैं तो इसका छिलका नहीं निकलता और चिपक जाता है।

If you want to remove large amount of peanut peel then use this hack.

Image Source Google

अगर आपने अधिक मूंगफली ( Peanuts) का छिलका निकलना है तो सबसे पहले अच्छी तह से ड्राई रोस्ट करने के बाद ठंडा हो जाने दें। फिर इस मूंगफली को किचन को किसी साफ कपड़े में रखकर पोटली बानएं और हाथों से रगड़े।

दो से तीन बार तेजी से ही रगड़ने से सारा छिलका कपड़े में चिपक जाता है और मूंगफली ( Peanuts) अलग हो जाती है। अब इसे किसी बर्तन में निकाल लें। अगर आप चाहे तो मूंगफली को ड्राई रोस्ट करने के बाद डिब्बे में डाल दें और तेजी से इस डिब्बे को हिलाएं। ऐसा करने से भी मूंगफली का छिलका आसानी से हट जाएगा।

पढ़ें :- Kitchen hacks: इस्तेमाल करते करते चाय की छन्नी जलकर हो गई है काली, तो इस ट्रिक से चमक कर हो जाएगी नई

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...