1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tomato Macroni: सुबह बच्चों को स्कूल में हो रही हो देरी तो मिनटों में तैयार होगी टोमेटो मैक्रोनी, ये है इसकी रेसिपी

Tomato Macroni: सुबह बच्चों को स्कूल में हो रही हो देरी तो मिनटों में तैयार होगी टोमेटो मैक्रोनी, ये है इसकी रेसिपी

शाम के नाश्ते में अधिकतर घरों में मैक्रोनी खाना पसंद किया जाता है। फिर अगर बच्चों को टिफिन में देना हो तो यह बेहतरीन ऑप्शन है। आज हम आपको टोमटो मैक्रोनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप सुबह बच्चों को टिफिन में दे सकते है या फिर शाम के नाश्ते में ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शाम के नाश्ते में अधिकतर घरों में मैक्रोनी खाना पसंद किया जाता है। फिर अगर बच्चों को टिफिन में देना हो तो यह बेहतरीन ऑप्शन है। आज हम आपको टोमटो मैक्रोनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप सुबह बच्चों को टिफिन में दे सकते है या फिर शाम के नाश्ते में ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख एक पिता बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

टोमेटो मैक्रोनी बनाने के लिए सामग्री:

मैक्रोनी – 1 कप (उबली हुई)

टमाटर – 2 (प्यूरी बना लें)

लहसुन – 2-3 कलियाँ (कटी हुई)

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

तेल – 1 चम्मच

नमक, मिर्च – स्वादानुसार

टोमैटो सॉस – 1 बड़ा चम्मच (वैकल्पिक)

टोमेटो मैक्रोनी बनाने का तरीका

1. तेल में लहसुन भूनें, फिर टमाटर की प्यूरी डालें।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

2. नमक-मिर्च डालें और गाढ़ा होने तक पकाएं।

3. सॉस डालें (अगर चाहें तो), फिर मैक्रोनी मिलाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...