HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. IIFA Awards Show: रेड कलर के डीपनेक बॉडीकॉन में माधुरी तो गोल्डन कलर के फिश कट गाउन में कैटरीना ने लुटी लाइम लाइट

IIFA Awards Show: रेड कलर के डीपनेक बॉडीकॉन में माधुरी तो गोल्डन कलर के फिश कट गाउन में कैटरीना ने लुटी लाइम लाइट

बॉलीवुड अवॉर्ड शो आईफा का आयोजन जयपुर 8 और 9 मार्च में किया गया। इस इवेंट में धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित, रेखा, करीना, कैटरीना, कीर्ति सेनन समेत तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की। जहां एक तरह धकधक गर्ल माधुरी रेड कलर के इस डीपनेक बॉडीकॉन में नजर आयीं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आईफा अवॉर्ड शो का आयोजन जयपुर 8 और 9 मार्च में किया गया। इस इवेंट में धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित, रेखा, करीना, कैटरीना, कीर्ति सेनन समेत तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की। जहां एक तरह धकधक गर्ल माधुरी रेड कलर के इस डीपनेक बॉडीकॉन में नजर आयीं।

पढ़ें :- Kareena Kapoor Khan के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, साउथ सुपरस्टार संग ‘Daayra’ में करेंगी धमाल

IIFA Awards Show

इसके साथ माधुरी ने डायमंड जूलरी पहनी थी। वहीं अगर बात करें कीर्ति की तो उन्होंने व्हाइट एंड गोल्डन आउटफिट कैरी किया था। जिसके साथ बंधी हुई चोटी और गोल्डन जूलरी उन्हें साउथ इंडियन लुक दे रही थी।

IIFA Awards Show

वहीं आईफा अवार्ड शो में शामिल होने पहुंचीं कैटरीना कैफ ने अपने लुक से लाइमलाइट लूट ली। इस दौरान एक्ट्रेस गोल्डन गर्ल लुक फ्लॉन्ट करती दिखीं। गोल्डन कलर का फिश कट गाउन पहने कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

पढ़ें :- Kareena Kapoor का नया लुक देख यूजर्स ने ली चुटकी, कहा- 'समय से पहले बुड्ढी हो गई'...

IIFA Awards Show

मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था। करीना कपूर की बात करें तो उन्होंने सिल्वर कलर के ऑफ शोल्डर हाई स्लिट गाउन में वे बला की हसीन दिख रही थीं।

IIFA Awards Show

मैचिंग नेकल्स और ब्रेसलेट के साथ करीना ने अपना लुक पूरा किया था। वहीं खुले बालों के साथ इस लुक में वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। मरून कलर का वेलवेट बॉडीकॉन पहने नोरा फतेही भी कुछ कम नजर नहीं आ रही थीं। इसके साथ उन्होंने सिल्वर नेकलेस पहना था जो उनकी ड्रेस के साथ काफी जच रहा था।

IIFA Awards Show

पढ़ें :- ग्रे हाफ टीशर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक सनग्सैसेस, नोरा के सिंंपल लुक ने लूटा फैंस का दिल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...