1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पर्दाफाश की खबर का असर: अवैध खनन पर सोनौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी जब्त

पर्दाफाश की खबर का असर: अवैध खनन पर सोनौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी जब्त

पर्दाफाश की खबर का असर: अवैध खनन पर सोनौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी जब्त

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पर्दाफाश न्यूज़ की रिपोर्ट का बड़ा असर देखने को मिला है। सोनौली कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन संबंधी प्रकाशित खबर के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कोतवाली प्रभारी महेंद्र कुमार मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।

पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने खनन में उपयोग की जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन बरामद कर थाने में सीज कर दिया। वहीं वाहन मालिक और चालक पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

गौरतलब है कि अवैध खनन को लेकर भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल द्वारा पहले भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत और पर्दाफाश द्वारा मुद्दे को उठाए जाने के बाद पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई सामने आई है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़

 

सोनौली में अवैध मिट्टी–बालू खनन पर भाजपा नेता का बड़ा आरोप, मुख्यमंत्री व डीएम को ईमेल से शिकायत-वीडियो

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...